क्या एंडी फ्लावर लंदन स्पिरिट के नए हेड कोच बने हैं?

सारांश
Key Takeaways
- एंडी फ्लावर को लंदन स्पिरिट का हेड कोच नियुक्त किया गया है।
- फ्लावर का अनुभव टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है।
- टीम ने पिछले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन किया था।
- नए स्वामित्व के तहत टीम का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है।
- मो बोबट के साथ उनकी साझेदारी को लेकर उम्मीदें हैं।
नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। लंदन स्पिरिट मेंस ने एंडी फ्लावर को एक दीर्घकालिक अनुबंध पर हेड कोच नियुक्त किया है। फ्लावर पहले ट्रेंट रॉकेट्स के कोच रहे हैं, जहां उन्होंने 5 वर्षों तक कार्य किया और 2022 में टीम को 'द हंड्रेड' का विजेता बनाया।
एंडी फ्लावर ने जस्टिन लैंगर की जगह ली है, जिनका कार्यकाल निराशाजनक प्रदर्शन के साथ समाप्त हुआ है। इस सीजन में टीम का प्रदर्शन 7वें पायदान पर रहा।
फ्लावर ने नई जिम्मेदारी के बारे में कहा, "लंदन स्पिरिट से जुड़ना और 'होम ऑफ क्रिकेट' पर काम करना बेहद रोमांचक है। इतने प्रतिष्ठित स्थल और संगठन का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं मो बोबट के साथ फिर से और पहली बार एमसीसी और टेक टाइटंस के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।"
57 वर्षीय फ्लावर 2009 से 2014 तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच रह चुके हैं। उन्होंने इस साल की शुरुआत में मो बोबट के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को उसका पहला आईपीएल खिताब जिताया था। बोबट इस समय लंदन स्पिरिट के क्रिकेट निदेशक हैं।
बोबट ने कहा, "एंडी फ्लावर और मेरे बीच मजबूत कार्य संबंध रहे हैं। मैं लंदन स्पिरिट में उनके साथ मिलकर इस नए और रोमांचक चरण में कुछ खास करने की उम्मीद करता हूं।"
लंदन स्पिरिट एक नए स्वामित्व चरण में प्रवेश कर चुका है, जिसमें मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने 51 प्रतिशत हिस्सेदारी अपने पास रखी है, जबकि शेष 49 प्रतिशत हिस्सेदारी अमेरिका-स्थित कंसोर्टियम टेक टाइटंस के पास है। इस समूह में टाइम्स इंटरनेट के सत्यन गजवानी, पैलो ऑल्टो नेटवर्क्स के निकेश अरोड़ा, सिल्वर लेक के एगोन डर्बन और गूगल, एडोबी तथा यूट्यूब के शीर्ष अधिकारी शामिल हैं।