क्या एशेज सीरीज का वो इकलौता मुकाबला वास्तव में 900 से ज्यादा रन का था?

Click to start listening
क्या एशेज सीरीज का वो इकलौता मुकाबला वास्तव में 900 से ज्यादा रन का था?

सारांश

एशेज सीरीज का एक अनोखा मुकाबला, जिसमें इंग्लैंड ने एक ही पारी में 900 से अधिक रन बनाए। जानिए कैसे बने ये रिकॉर्ड और किस बल्लेबाज ने तिहरा शतक लगाया। इस ऐतिहासिक मैच की पूरी कहानी यहाँ जानें!

Key Takeaways

  • एशेज सीरीज एक ऐतिहासिक क्रिकेट श्रृंखला है।
  • 1938 में इंग्लैंड ने 903 रन बनाए थे।
  • लियोनार्ड हटन का तिहरा शतक महत्वपूर्ण था।
  • ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में केवल 201 और 123 रन बनाए।
  • इंग्लैंड ने मुकाबला पारी और 579 रन से जीता।

नई दिल्ली, 17 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत 1882-83 में हुई थी। तब से आज तक एशेज में कई रिकॉर्ड बने और कई टूटे। इस दौरान एक ऐसा मैच भी खेला गया, जिसकी एक ही पारी में 900 से ज्यादा रन बन गए थे।

यह मुकाबला अगस्त 1938 में ओवल के मैदान पर खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड की ओर से एक ही पारी में एक बल्लेबाज ने 'तिहरा शतक' लगाया, जबकि दो अन्य बल्लेबाजों ने शतक पूरे किए। आइए, इस मैच के बारे में विस्तार से जानते हैं।

मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। इस पारी में इंग्लैंड ने 335.2 ओवरों का सामना करते हुए 903/7 के स्कोर पर पारी घोषित की।

इंग्लैंड की टीम 29 के स्कोर पर बिल एडरिच (12) का विकेट गंवा चुकी थी। यहां से लियोनार्ड हटन ने मौरिस लेलैंड के साथ दूसरे विकेट के लिए 382 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।

लेलैंड 17 चौकों के साथ 187 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद हटन ने कप्तान वैली हामंड के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को 500 के पार पहुंचाया। हामंड ने 59 रन की पारी खेली।

इसके बाद इंग्लैंड ने महज 9 रन के अंदर एडी (0) और डेनिस कॉम्पटन (1) का विकेट खो दिया था। यहां से लियोनार्ड हटन ने जो हार्डस्टाफ के साथ छठे विकेट के लिए 215 रन जोड़ते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

लियोनार्ड हटन 847 गेंदों में 35 चौकों के साथ 364 रन बनाकर आउट हुए, जबकि हार्डस्टाफ ने 169 रन की नाबाद पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से बिल ओ'रेली ने सर्वाधिक 3 विकेट निकाले।

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में सिर्फ 201 रन ही बना सकी। इस पारी में बिल ब्राउन ने 69 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से बिल बोवेस ने 5 विकेट निकाले।

इंग्लैंड के पास पहली पारी के आधार पर 702 रन की बढ़त थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम फॉलोऑन खेलने को मजबूर हुई और दूसरी पारी में महज 123 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की ओर से इस पारी में केन फार्नेस ने 4 विकेट हासिल किए, जबकि बिल बोवेस और हेडली वेरिटी ने 2-2 सफलताएं प्राप्त कीं। इंग्लैंड ने मुकाबला पारी और 579 रन से अपने नाम किया।

Point of View

यह कहना उचित है कि एशेज सीरीज में ऐसे अनोखे मैचों की गूंज हमेशा सुनाई देती है। यह खेल के प्रति दीवानगी और प्रतिस्पर्धा का प्रतीक है, जो न केवल क्रिकेट प्रेमियों के लिए बल्कि समस्त क्रिकेट इतिहास के लिए महत्वपूर्ण है।
NationPress
17/11/2025

Frequently Asked Questions

एशेज सीरीज कब शुरू हुई?
एशेज सीरीज की शुरुआत 1882-83 में हुई थी।
कौन सा मैच 900 से ज्यादा रन का था?
यह मैच अगस्त 1938 में ओवल के मैदान पर खेला गया था।
इस मैच में इंग्लैंड ने कितने रन बनाए?
इंग्लैंड ने एक ही पारी में 903 रन बनाए।
किस बल्लेबाज ने तिहरा शतक लगाया?
लियोनार्ड हटन ने इस मैच में तिहरा शतक लगाया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में कितने रन बनाए?
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 201 रन बनाए।
Nation Press