क्या ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में श्रीलंका को 9 विकेट से हराया?
सारांश
Key Takeaways
- ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की।
- श्रीलंका की टीम 58 रन पर ऑल आउट हुई।
- विल बायरोम ने 5 विकेट लिए।
- आयरलैंड और श्रीलंका ने भी सुपर-6 में जगह बनाई।
विंडहोक, 23 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के 23वें मैच में श्रीलंका को 9 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। इस ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया के साथ श्रीलंका और आयरलैंड ने भी सुपर-6 के लिए क्वालीफाई किया है।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच से पहले आयरलैंड और जापान के खिलाफ 8-8 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं, जापान के खिलाफ 203 रन और आयरलैंड के खिलाफ 106 रन से बड़ी जीत हासिल करने के बाद श्रीलंका को टूर्नामेंट में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा है। आयरलैंड ने जापान के खिलाफ एकमात्र जीत के साथ अगले दौर में जगह बनाई।
शुक्रवार को नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड पर हुए इस मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 18.5 ओवरों में सिर्फ 58 रन पर ऑल आउट हो गई।
श्रीलंका ने महज 3 रन पर 3 विकेट खो दिए थे। यहाँ से कप्तान विमथ दिनसारा (7) ने कविजा गमागे के साथ 10 रन बनाये। गमागे ने 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा, चमिका हीनातिगला ने 14 रन बनाए। गमागे और हीनातिगला के अलावा, कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से विल बायरोम ने 6.5 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा, चार्ल्स लचमुंड और केसी बार्टन ने 2-2 विकेट निकाले। हेडन शिलर ने भी 1 विकेट लिया।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने केवल 12 ओवरों में जीत हासिल की। इस टीम ने पहले ही गेंद पर विल मलाजुक का विकेट खो दिया, जो केवल 4 रन बना सके।
यहाँ से नीतीश सैमुअल ने स्टीव होगान के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 गेंदों में 58 रन की अटूट साझेदारी की और टीम को आसान जीत दिलाई। नीतीश ने 19 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि होगान ने 28 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से एकमात्र सफलता रसिथ निमसारो के हाथ लगी।