क्या एशिया कप में पथुम निसांका और कुसल परेरा की जोड़ी ने नया इतिहास बनाया?

सारांश
Key Takeaways
- पथुम निसांका और कुसल परेरा ने मिलकर एशिया कप में नया रिकॉर्ड बनाया।
- भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हराया।
- श्रीलंकाई टीम ने 202 रन बनाकर मुकाबला टाई किया।
- फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा।
नई दिल्ली, 27 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारत ने एशिया कप 2025 के अंतिम सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका को सुपर ओवर में पराजित किया। इस मैच में पथुम निसांका और कुसल परेरा की जोड़ी ने टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
पथुम निसांका और कुसल परेरा ने दूसरे विकेट के लिए 127 रन जोड़े, जो कि एशिया कप (टी20 फॉर्मेट) में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली और केएल राहुल के नाम था, जिन्होंने 8 सितंबर 2022 को अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में पहले विकेट के लिए 119 रन जोड़े थे।
टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में 100+ साझेदारी के मामले में तीसरी जोड़ी पाकिस्तान के उमर अकमल और शोएब मलिक की है, जिन्होंने 29 फरवरी 2016 को यूएई के खिलाफ चौथे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की थी।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 61 रन की पारी खेली, जबकि तिलक वर्मा ने नाबाद 49 रन बनाए।
इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम ने भी निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए। इस टीम के लिए पथुम निसांका ने 58 गेंदों में 6 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 107 रन की पारी खेली, जबकि कुसल परेरा ने 58 रन टीम के खाते में जोड़े।
मैच सुपर ओवर तक पहुंचा, जहां श्रीलंकाई टीम केवल 2 रन बना सकी और भारत ने पहली ही गेंद पर जीत दर्ज की।
अब रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाना है। टीम इंडिया इस संस्करण में दो बार पाकिस्तान को पराजित कर चुकी है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि फाइनल में भी भारत का पलड़ा भारी रहेगा। भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में पहली बार खिताबी मैच खेला जा रहा है।