क्या राधा यादव के साथ बातचीत ने स्मृति मंधाना को शतक बनाने में मदद की?

सारांश
Key Takeaways
- स्मृति मंधाना ने 112 रन बनाए।
- भारत ने 97 रन से जीत हासिल की।
- राधा यादव की सलाह ने मंधाना को प्रेरित किया।
- भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
- वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरी भारतीय महिला हैं जिन्होंने शतक बनाया।
नॉटिंघम, 29 जून (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 97 रन से जीत हासिल की। भारत की कप्तान स्मृति मंधाना ने 62 गेंदों में 112 रन की शानदार पारी खेली। मंधाना ने बताया कि साथी खिलाड़ी राधा यादव के साथ हुई बातचीत ने उन्हें ट्रेंट ब्रिज में अपना पहला टी20 शतक बनाने के लिए प्रेरित किया।
मैच के बाद मंधाना ने कहा, "तीन दिन पहले, मैं और राधा यादव बातचीत कर रहे थे। कभी-कभी ये लड़कियां मुझसे बहुत सख्ती से पेश आती हैं। राधा ने मुझसे कहा, 'अब समय आ गया है कि तुम टी20 में शतक बनाओ। तुम 70, 80 के स्कोर पर आउट होकर अपने टैलेंट के साथ न्याय नहीं कर रही हो।' मैंने सोचा, 'ठीक है, राधा, अब मैं देखती हूं, इस बार मैं सीरीज के किसी एक मैच में शतक लगाने की कोशिश करूंगी।'"
इस शतक के साथ, स्मृति मंधाना हरमनप्रीत कौर के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक जड़ने वाली दूसरी भारतीय बन गई हैं। इसके अलावा, वह हीथर नाइट, टैमी ब्यूमोंट, लौरा वोल्वार्ड्ट और बेथ मूनी के बाद सभी अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में शतक जड़ने वाली पांचवीं महिला क्रिकेटर भी हैं।
सिर्फ 51 गेंदों में शतक पूरा करने के बाद, स्मृति ने मुस्कुराते हुए ड्रेसिंग रूम में मौजूद राधा की ओर इशारा किया।
इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता था कि यह शतक पहले मैच में आएगा, लेकिन उंगली उसकी (राधा) ओर थी, कि 'देखो, मैंने आज इसे हासिल कर लिया। पिछले दस वर्षों में 70 और 80 के स्कोर पर आउट होना बहुत निराशाजनक है, खासकर जब आपके पास टीम को जीत दिलाने का मौका था। इसलिए मुझे खुशी है कि मैं रुकी और टीम को 19वें और 20वें ओवर तक ले जा सकी।"
नॉटिंघम में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने मंधाना की शतकीय पारी के दम पर पाँच विकेट खोकर 210 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की पारी 14.5 ओवरों में महज 113 रन पर सिमट गई। इसी के साथ, पाँच मुकाबलों की सीरीज में मेजबान भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है।