क्या मंधाना और शेफाली ने टी20 सीरीज में रिकॉर्ड साझेदारी की?
सारांश
Key Takeaways
- भारत ने टी20 श्रृंखला में 4-0 की बढ़त बनाई है।
- मंधाना और शेफाली ने मिलकर नया साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया।
- अगला मैच 30 दिसंबर को होगा।
तिरुवनंतपुरम, 28 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के अपने लगातार चौथे मुकाबले में विजय प्राप्त की है। टीम इंडिया ने रविवार को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को 30 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ, भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 की बढ़त बना ली है।
इस मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 221 रन बनाए। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने 15.2 ओवरों में 162 रन की साझेदारी की। यह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। इससे पहले, मंधाना और शेफाली ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी की थी।
श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में शेफाली ने 46 गेंदों में 1 छक्का और 12 चौकों के साथ 79 रन बनाए, जबकि मंधाना ने 48 गेंदों में 3 छक्कों और 11 चौकों के साथ 80 रन की पारी खेली।
ऋचा घोष ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 23 गेंदों में 53 रन की साझेदारी की। घोष 16 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि कौर ने 16 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से मलशा शेहानी और निमाशा मदुशानी ने 1-1 विकेट निकाला।
श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर केवल 191 रन बनाए। इस टीम के लिए कप्तान चामरी अथापथु ने 37 गेंदों में सर्वाधिक 52 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और उतने ही चौके शामिल थे।
इस टीम के लिए हसिनी परेरा ने 20 गेंदों में 7 चौकों के साथ 33 रन बनाए, जबकि इमेशा दुलानी ने 29 रन का योगदान किया। भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी और वैष्णवी शर्मा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि श्री चरणी ने 1 विकेट प्राप्त किया।
दोनों देशों के बीच श्रृंखला का अंतिम मुकाबला 30 दिसंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा, जिसमें श्रीलंकाई टीम जीत हासिल करते हुए सम्मान बचाना चाहेगी। वहीं, भारत श्रृंखला में 5-0 से क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगा।