क्या टी20 फॉर्मेट में एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का रिकॉर्ड अनूठा है?

सारांश
Key Takeaways
- भारत ने टी20 एशिया कप में 10 में से 10 मैच जीते हैं।
- पाकिस्तान के खिलाफ भारत का दबदबा कायम है।
- 2025 एशिया कप का फॉर्मेट टी20 होगा।
- भारत एशिया कप की सबसे सफल टीम है।
- टी20 विश्व कप 2026 में होगा।
नई दिल्ली, 14 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है। यह टी20 फॉर्मेट में आयोजित होने वाला तीसरा टूर्नामेंट है। पहले दो बार 2016 और 2022 में भी एशिया कप का यह फॉर्मेट अपनाया गया था। भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टूर्नामेंट्स की तरह, एशिया कप में भी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। आगामी टूर्नामेंट में, दोनों टीमें 14 सितंबर को आमने-सामने होंगी।
भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच किसी भी टूर्नामेंट में मैच होने पर, पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें उस पर होती हैं। भारतीय टीम का पाकिस्तान पर वनडे और टी20 फॉर्मेट में काफी समय से दबदबा रहा है। टी20 फॉर्मेट में अब तक हुए एशिया कप में भी यही स्थिति बनी रही है।
अब तक दो बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में आयोजित हुआ है। पहला 2016 में और दूसरा 2022 में। इन दोनों संस्करणों में भारत और पाकिस्तान की टीमें तीन बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं।
इन तीन मुकाबलों में भारत ने दो बार जीत हासिल की है, जबकि एक बार पाकिस्तान ने बाजी मारी थी। टी20 फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 13 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान ने तीन मुकाबले जीते हैं।
एशिया कप का फॉर्मेट आईसीसी विश्व कप के आधार पर तय किया जाता है। 2026 में टी20 विश्व कप होना है, इसलिए एशिया कप 2025 का फॉर्मेट भी टी20 रखा गया है। 2023 में भारत में वनडे विश्व कप खेला गया था, जिसके चलते विश्व कप से पहले एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था।
भारत ने 2016 में टी20 फॉर्मेट में आयोजित एशिया कप जीता था, जबकि 2022 में यह खिताब श्रीलंका ने जीता था। कुल मिलाकर, भारत एशिया कप की सबसे सफल टीम है, जिसने 1984 से 2023 के बीच वनडे और टी20 फॉर्मेट में 16 संस्करणों में से 8 बार विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया है।