क्या सेंट लुसिया किंग्स ने सेंट किट्स को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हराया?

सारांश
Key Takeaways
- सेंट लुसिया किंग्स ने 200 रन बनाए।
- सेंट किट्स ने 197 रन बनाकर हार मानी।
- जॉनसन चार्ल्स का शानदार प्रदर्शन।
- अंतिम ओवर में सेंट किट्स की हार।
- डेविड विजे और रोस्टन चेज का महत्वपूर्ण योगदान।
नई दिल्ली, 20 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 का छठा मुकाबला सेंट लुसिया किंग्स और सेंट किट्स के बीच बुधवार को वॉर्नर पार्क में आयोजित किया गया। इस रोमांचक मैच में सेंट लुसिया किंग्स ने सेंट किट्स को 3 रन से मात दी। सेंट लुसिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाए, जबकि सेंट किट्स 197 रन तक ही पहुँच सकी।
सेंट किट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। सेंट लुसिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 200 रन का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने 28 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौके के सहारे 58 रन बनाए। रोस्टन चेज ने 38 गेंदों में 61 और टिम डेविड ने 23 गेंदों में 46 रन की पारी खेली।
सेंट किट्स के लिए काइल मेयर्स, फजलहक फारूकी और वकार सलामखिल ने 2-2 विकेट लिए, जबकि नसीम शाह और जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए आंद्रे फ्लेचर और काइल मायर्स ने 43 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद अगले 18 रन के भीतर सेंट किट्स ने 3 विकेट खो दिए। 43 पर शून्य वाली सेंट किट्स 61 रन पर 4 विकेट गंवा बैठी। इसके बाद नवियन ने 36 गेंद पर 50 और जेसन होल्डर ने 29 गेंदों पर 6 छक्के और 3 चौके की मदद से 63 रन बनाकर जीत की कोशिश की, लेकिन उनका प्रयास नाकाफी रहा और टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रन ही बना सकी।
जेड गुली 13 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। शायद यदि जेड ने एक अच्छा शॉट खेला होता तो टीम जीत सकती थी। अंतिम ओवर में टीम को जीत के लिए 13 रन बनाने थे, लेकिन टीम केवल 9 रन ही बना सकी।
सेंट लुसिया के लिए कप्तान डेविड विजे, खैरी पियरे और रोस्टन चेज ने 2-2 विकेट लिए।