क्या दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई? ऋषभ पंत की वापसी

Click to start listening
क्या दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई? ऋषभ पंत की वापसी

सारांश

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम में उपकप्तान ऋषभ पंत की वापसी हुई है, जो चोट के कारण पहले नहीं खेल पाए थे। जानें पूरी टीम और सीरीज की तारीखें।

Key Takeaways

  • ऋषभ पंत की चोट के बाद वापसी
  • शुभमन गिल की कप्तानी में टीम का ऐलान
  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच
  • आकाश दीप और ध्रुव जुरेल की टीम में वापसी
  • पहला टेस्ट 14 नवंबर को कोलकाता में

मुंबई, 5 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम का ऐलान बुधवार को किया गया। 15 सदस्यीय टीम में उपकप्तान ऋषभ पंत की वापसी हुई है। इंजरी की वजह से पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहे थे।

ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर मैनचेस्टर में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट में इंजर्ड हो गए थे। इसी वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्हें मौका नहीं दिया गया। पंत ने अपनी इंजरी से रिकवर कर लिया है। फिटनेस के साथ ही पंत ने फॉर्म भी हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ए टीम के खिलाफ जारी चार दिवसीय टेस्ट सीरीज में बीसीसीआई ने पंत को कप्तान बनाया है। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 90 रन बनाकर उन्होंने भारत ए की जीत सुनिश्चित की थी। इस प्रदर्शन के बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी तय मानी जा रही थी। पंत के साथ दूसरे विकेट के रूप में ध्रुव जुरेल भी टीम में शामिल हैं।

भारतीय टीम में तेज गेंदबाज आकाश दीप की भी वापसी हुई है। उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुना गया था। इसके पीछे उनकी फिटनेस को वजह बताया गया था। आकाश ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम में वापसी की है।

इसके अलावा, देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी अपनी जगह बचाए रखने में कामयाब रहे हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट 14 नवंबर से कोलकाता में और दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत ए टीम का ऐलान भी किया गया है। तिलक वर्मा को इस टीम की कप्तानी दी गई है, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ उपकप्तान होंगे।

भारत ए टीम: तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

Point of View

खासकर जब वह फॉर्म में हैं। शुभमन गिल की कप्तानी में यह टीम नई ऊँचाइयों को छूने की क्षमता रखती है।
NationPress
05/11/2025

Frequently Asked Questions

ऋषभ पंत कब चोटिल हुए थे?
ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में चोटिल हुए थे।
दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में भारत की पहली टेस्ट मैच की तारीख क्या है?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 14 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा।
कौन भारतीय टीम का कप्तान है?
भारतीय टीम का कप्तान शुभमन गिल है।