क्या दीप्ति शर्मा को पछाड़कर सदरलैंड बनीं टी20 फॉर्मेट की 'नंबर-1' महिला गेंदबाज?

Click to start listening
क्या दीप्ति शर्मा को पछाड़कर सदरलैंड बनीं टी20 फॉर्मेट की 'नंबर-1' महिला गेंदबाज?

सारांश

भारत की दीप्ति शर्मा को पछाड़कर एनाबेल सदरलैंड ने टी20 फॉर्मेट में नंबर-1 गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया है। इस लेख में जानें रैंकिंग की पूरी जानकारी और अन्य प्रमुख खिलाड़ियों की स्थिति।

Key Takeaways

  • एनाबेल सदरलैंड बनीं नंबर-1 महिला गेंदबाज।
  • दीप्ति शर्मा दूसरे स्थान पर खिसकीं।
  • हरमनप्रीत कौर ने १३वां स्थान प्राप्त किया।
  • रैंकिंग में अन्य खिलाड़ियों की स्थिति में भी परिवर्तन।
  • भारतीय महिला क्रिकेट के लिए प्रतिस्पर्धा का नया स्तर।

दुबई, ६ जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। भारत की अनुभवी स्पिनर दीप्ति शर्मा को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड ने आईसीसी महिला गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। इससे पहले सदरलैंड अगस्त २०२५ में भी इस पायदान पर पहुंच चुकी थीं।

दीप्ति शर्मा को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वह अब दूसरे स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तान की सादिया इकबाल तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन और लॉरेन बेल क्रमशः चौथे और पांचवे स्थान पर बनी हुई हैं।

इस सूची में जॉर्जिया वेयरहैम, चार्ली डीन, वेस्टइंडीज और नाशरा संधु ने १-१ स्थान की छलांग लगाई है। ये खिलाड़ी क्रमशः सातवें, आठवें, नौवें और १०वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में भारत की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर पांच स्थान नीचे खिसककर ११वें नंबर पर पहुंच गई हैं।

भारत की लेफ्ट-आर्म स्पिनर श्री चरणी पांच स्थान ऊपर चढ़कर ४७वें स्थान पर पहुंच गई हैं। श्रीलंका की कविशा दिलहारी एक स्थान ऊपर चढ़कर ३२वें स्थान पर और चमारी अथापथु तीन स्थान ऊपर चढ़कर ४८वें स्थान पर पहुंच गईं हैं। भारत की अरुंधति रेड्डी २१ स्थान ऊपर चढ़कर ४४वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

बल्लेबाजों की सूची में देखें तो भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर २ पायदान ऊपर चढ़कर १३वें स्थान पर पहुंच गई हैं। कौर ने विशाखापत्तनम में श्रीलंका के विरुद्ध नाबाद ६९ रन की पारी खेलकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार अपने नाम किया था। इसके बाद अगले दो मुकाबलों में २६ और ९ रन की पारी खेली। अब हरमनप्रीत के पास शीर्ष १० में पहुंचने का 'गोल्डन चांस' है।

अमनजोत कौर सात स्थान ऊपर चढ़कर संयुक्त ७८वें स्थान पर पहुंच गईं, जबकि श्रीलंका की बल्लेबाज हसिनी परेरा और इमेशा दुलानी ने अर्धशतक लगाने के बाद लंबी छलांग लगाई है।

हसिनी परेरा ४२ गेंदों में ६५ रन बनाने के बाद ३१ स्थान ऊपर चढ़कर ४०वें स्थान पर पहुंच गईं, जबकि इमेशा दुलानी ३९ गेंदों में ५० रन बनाने के बाद ७७ स्थान ऊपर चढ़कर ८४वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

Point of View

जबकि हरमनप्रीत कौर की प्रगति हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक है। भारतीय क्रिकेट को इस तरह के प्रदर्शन से और मजबूत होना चाहिए।
NationPress
07/01/2026

Frequently Asked Questions

आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज कौन है?
एनाबेल सदरलैंड आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 महिला गेंदबाज बनी हैं।
दीप्ति शर्मा का रैंक क्या है?
दीप्ति शर्मा अब रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं।
हरमनप्रीत कौर की रैंक क्या है?
हरमनप्रीत कौर १३वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
भारत की अन्य प्रमुख गेंदबाजों की स्थिति क्या है?
रेणुका ठाकुर ११वें स्थान पर हैं जबकि श्री चरणी ४७वें पर।
सदरलैंड ने कब पहली बार नंबर-1 रैंक प्राप्त की थी?
सदरलैंड ने अगस्त २०२५ में भी नंबर-1 रैंक प्राप्त की थी।
Nation Press