क्या दीप्ति शर्मा को पछाड़कर सदरलैंड बनीं टी20 फॉर्मेट की 'नंबर-1' महिला गेंदबाज?
सारांश
Key Takeaways
- एनाबेल सदरलैंड बनीं नंबर-1 महिला गेंदबाज।
- दीप्ति शर्मा दूसरे स्थान पर खिसकीं।
- हरमनप्रीत कौर ने १३वां स्थान प्राप्त किया।
- रैंकिंग में अन्य खिलाड़ियों की स्थिति में भी परिवर्तन।
- भारतीय महिला क्रिकेट के लिए प्रतिस्पर्धा का नया स्तर।
दुबई, ६ जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। भारत की अनुभवी स्पिनर दीप्ति शर्मा को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड ने आईसीसी महिला गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। इससे पहले सदरलैंड अगस्त २०२५ में भी इस पायदान पर पहुंच चुकी थीं।
दीप्ति शर्मा को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वह अब दूसरे स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तान की सादिया इकबाल तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन और लॉरेन बेल क्रमशः चौथे और पांचवे स्थान पर बनी हुई हैं।
इस सूची में जॉर्जिया वेयरहैम, चार्ली डीन, वेस्टइंडीज और नाशरा संधु ने १-१ स्थान की छलांग लगाई है। ये खिलाड़ी क्रमशः सातवें, आठवें, नौवें और १०वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में भारत की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर पांच स्थान नीचे खिसककर ११वें नंबर पर पहुंच गई हैं।
भारत की लेफ्ट-आर्म स्पिनर श्री चरणी पांच स्थान ऊपर चढ़कर ४७वें स्थान पर पहुंच गई हैं। श्रीलंका की कविशा दिलहारी एक स्थान ऊपर चढ़कर ३२वें स्थान पर और चमारी अथापथु तीन स्थान ऊपर चढ़कर ४८वें स्थान पर पहुंच गईं हैं। भारत की अरुंधति रेड्डी २१ स्थान ऊपर चढ़कर ४४वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
बल्लेबाजों की सूची में देखें तो भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर २ पायदान ऊपर चढ़कर १३वें स्थान पर पहुंच गई हैं। कौर ने विशाखापत्तनम में श्रीलंका के विरुद्ध नाबाद ६९ रन की पारी खेलकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार अपने नाम किया था। इसके बाद अगले दो मुकाबलों में २६ और ९ रन की पारी खेली। अब हरमनप्रीत के पास शीर्ष १० में पहुंचने का 'गोल्डन चांस' है।
अमनजोत कौर सात स्थान ऊपर चढ़कर संयुक्त ७८वें स्थान पर पहुंच गईं, जबकि श्रीलंका की बल्लेबाज हसिनी परेरा और इमेशा दुलानी ने अर्धशतक लगाने के बाद लंबी छलांग लगाई है।
हसिनी परेरा ४२ गेंदों में ६५ रन बनाने के बाद ३१ स्थान ऊपर चढ़कर ४०वें स्थान पर पहुंच गईं, जबकि इमेशा दुलानी ३९ गेंदों में ५० रन बनाने के बाद ७७ स्थान ऊपर चढ़कर ८४वें स्थान पर पहुंच गई हैं।