क्या दिल्ली ने विजय हजारे ट्रॉफी में 321 रन का टारगेट हासिल कर ग्रुप-डी में नंबर-1 बनकर जीत की हैट्रिक बनाई?
सारांश
Key Takeaways
- दिल्ली ने विजय हजारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र को हराया।
- विश्वराज जडेजा ने 115 रन की शानदार पारी खेली।
- प्रियांश आर्य ने 78 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अलूर, 29 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली ने सोमवार को केएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में 321 रनों का पीछा करते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ 3 विकेट से जीत हासिल की। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में जीत की हैट्रिक के साथ दिल्ली ग्रुप-डी की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है।
इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी सौराष्ट्र ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 320 रन
सौराष्ट्र की तरफ से कप्तान हार्विक देसाईं और विश्वराज जडेजा ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। हार्विक ने 28 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया। इसके बाद टीम ने 62 के स्कोर पर दूसरा विकेट खो दिया। यहां से विश्वराज जडेजा ने समर गज्जर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की।
सौराष्ट्र ने 184 के स्कोर तक 5 विकेट खो दिए थे। इसके बाद विश्वराज जडेजा ने रुचित अहीर के साथ छठे विकेट के लिए 80 रन जोड़े, जिससे टीम मजबूत स्थिति में आ गई।
विश्वराज ने 104 गेंदों में 1 छक्का और 13 चौकों की मदद से 115 रन बनाए, जबकि रुचित ने 65 गेंदों में 95 रन की नाबाद पारी खेली। विपक्षी टीम के लिए नवदीप सैनी ने 3 विकेट लिए, जबकि प्रिंस यादव ने 2 विकेट निकाले।
दिल्ली ने 48.5 ओवरों में अपनी जीत दर्ज की। प्रियांश आर्य ने 45 गेंदों में 6 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 78 रन की पारी खेली, जबकि तेजस्वी ने 53 रन बनाए। हर्ष त्यागी ने 49 रन और नितीश राणा ने 37 रन जोड़े। नवदीप सैनी ने 34 रन बनाकर नाबाद रहे।
विपक्षी खेमे से चिराग जानी और हितेन ने 2-2 विकेट लिए। चेतन सकारिया, अंकुल पंवार और प्रेरक ने 1-1 विकेट लिया।