क्या है वह इकलौता बल्लेबाज जिसने एशेज में '5 हजार' से ज्यादा रन बनाए?
सारांश
Key Takeaways
- डॉन ब्रैडमैन का एशेज में अद्वितीय रिकॉर्ड
- एशेज में 5,028 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज
- सिर्फ 19 शतक और 12 अर्धशतक लगाना
- आगामी एशेज सीरीज का पहला मैच 21 नवंबर को
- ऑस्ट्रेलिया का एशेज में 142 मैच जीतना
नई दिल्ली, 18 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। साल 1882 से अब तक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज में कुल 345 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान केवल एक ही बल्लेबाज ऐसा है, जिसने '5 हजार' रन का आंकड़ा पार किया है।
यह अद्वितीय रिकॉर्ड 'डॉन ब्रैडमैन' के नाम है। ऑस्ट्रेलिया के इस अद्वितीय बल्लेबाज ने 1928 से 1948 के बीच एशेज में कुल 37 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 63 पारियों में 89.78 की औसत से 5,028 रन बनाए।
इस अवधि में ब्रैडमैन के बल्ले से 19 शतक और 12 अर्धशतक निकले। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 334 रन की पारी खेली और एशेज में 400 से अधिक चौके लगाए।
अगर हम ब्रैडमैन के टेस्ट करियर की बात करें, तो उन्होंने 52 मैचों की 80 पारियों में 99.94 की औसत से कुल 6,996 रन बनाए। इस दौरान उनके नाम 29 शतक और 13 अर्धशतक हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 99.94 है, जो कि अन्य किसी बल्लेबाज के करीब भी नहीं है।
डॉन ब्रैडमैन के बाद एशेज में सबसे अधिक रन जॉन बेरी हॉब्स के नाम हैं, जिन्होंने 1908 से 1930 के बीच 41 मैचों में 54.26 की औसत से 3,636 रन बनाए।
स्टीव स्मिथ ने एशेज के 37 मैचों में 56.01 की औसत से 3,417 रन बनाए हैं। वहीं, एलन बॉर्डर ने 55.55 की औसत के साथ 3,222 रन अपने नाम किए हैं। एशेज सीरीज में 3 हजार रन का आंकड़ा छूने वालों में स्टीव वॉ (3,173) और डेविड इवोन गॉवर (3,037) का नाम भी शामिल है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आगामी एशेज सीरीज का पहला मैच 21 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा, जिसके बाद 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन में दूसरे मुकाबले की शुरुआत होगी। सीरीज का तीसरा मैच एडिलेड में 17 दिसंबर से खेला जाएगा।
दोनों देश 26 दिसंबर से मेलबर्न में सीरीज का चौथा मुकाबला खेलेंगे। अंतिम मैच 4 जनवरी से सिडनी में आयोजित होगा।
एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 142 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि इंग्लैंड ने 110 मुकाबले जीते हैं।