क्या भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 102 रन से हराया?

सारांश
Key Takeaways
- स्मृति मंधाना का तूफानी शतक
- भारत की गेंदबाजी की मजबूती
- ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में कमी
- सीरीज में बराबरी की स्थिति
- महिला क्रिकेट का बढ़ता स्तर
न्यू चंडीगढ़, 17 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यादविन्द्र सिंह पीसीए स्टेडियम में आयोजित तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 102 रन से पराजित करके श्रृंखला में बराबरी कर ली है। भारत की इस विजय में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के विस्फोटक शतक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 292 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने शानदार शतक जड़ते हुए 91 गेंदों पर 4 छक्के और 14 चौके की मदद से 117 रन की पारी खेली। उन्होंने अपना शतक महज 77 गेंदों में पूरा किया, जो भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास में दूसरा सबसे तेज वनडे शतक है। स्मृति मंधाना के नाम सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड भी है, जिसे उन्होंने इस साल की शुरुआत में 70 गेंदों पर बनाया था। यह उनके वनडे करियर का 12वां शतक था।
मंधाना के अलावा दीप्ति शर्मा ने 40, विकेटकीपर ऋचा घोष ने 29, प्रतिका रावल ने 25 और स्नेह राणा ने 24 रन का योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए डॉर्की ब्राउन ने 8 ओवर में 42 रन3 विकेट लिए। एश्ले गार्डनर ने 2, जबकि मेगान स्कट, एनाबेल सदरलैंड और ताहिला मैक्ग्रा ने 1-1 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने 8 गेंदबाजों का उपयोग किया।
293 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवर में 190 रन पर सिमट गई और 102 रन से मैच हार गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए एनाबेल सदरलैंड ने 45 और एल्सी पेरी ने 44 रन की पारियां खेली।
भारत की तरफ से क्रांति गौड़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9.5 ओवर में 28 रन3 विकेट लिए। दीप्ति शर्मा ने 6 ओवर में 24 रन2 विकेट लिए। रेणुका सिंह, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, और राधा यादव ने 1-1 विकेट लिया।