क्या आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में गुरप्रीत सिंह ने देश को दिलाया सिल्वर, और भारत किस स्थान पर रहा?

Click to start listening
क्या आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में गुरप्रीत सिंह ने देश को दिलाया सिल्वर, और भारत किस स्थान पर रहा?

सारांश

आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2025 में भारतीय निशानेबाज गुरप्रीत सिंह ने सिल्वर मेडल जीता। जानें भारत ने कितने पदक जीते और किस स्थान पर रहा। क्या यह जीत भारतीय निशानेबाजी के लिए एक नई शुरुआत है?

Key Takeaways

  • गुरप्रीत सिंह ने 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता।
  • भारत ने कुल 13 पदक जीते।
  • चीन ने 7 गोल्ड मेडल जीते।
  • भारत की टीम तीसरे स्थान पर रही।
  • गुरप्रीत का यह दूसरा व्यक्तिगत मेडल है।

काहिरा, 17 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2025 में पुरुषों की 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल इवेंट में गुरप्रीत सिंह को यूक्रेन के पावलो कोरोस्टाइलोव से इनर 10 में हारने के बाद सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। कुल 13 पदकों के साथ भारत तालिका में तीसरे स्थान पर रहा।

गुरप्रीत ने दो दिनों में कुल 584-18x शॉट लगाए। प्रिसिशन स्टेज में 288-8x (95, 97, 96) स्कोर के बाद नौवें स्थान से उबरते हुए, उन्होंने रैपिड स्टेज में 296-10x (98, 99, 99) का स्कोर बनाकर सिल्वर मेडल जीता।

प्रिसिशन स्टेज में 291-14x के साथ शीर्ष पर रहने वाले कोरोस्टाइलोव ने रैपिड स्टेज में 293-15x शॉट लगाकर गुरप्रीत के स्कोर की बराबरी की। अंतिम रैपिड राउंड में उन्होंने परफेक्ट 100 सहित 29 बेहतरीन इनर 10 लगाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

यह आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में गुरप्रीत सिंह का दूसरा व्यक्तिगत मेडल था। इससे पहले गुरप्रीत ने साल 2018 में चांगवोन में 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में देश को सिल्वर मेडल जिताया था।

प्रिसिशन स्टेज में 291-10x के साथ दूसरे स्थान पर रहे हरप्रीत सिंह, रैपिड स्टेज में 286-6x के साथ पिछड़कर नौवें स्थान पर रहे। उनके अलावा, साहिल चौधरी 561-14x (प्रिसिशन चरण में 272-4x, रैपिड में 289-10x) के साथ 28वें पायदान पर रहे। तीनों भारतीय टीम स्टैंडिंग में पांचवें स्थान पर रहे।

भारत ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व चैंपियनशिप में कुल 13 पदकों के साथ अपना अभियान समाप्त किया है। भारत 3 गोल्ड, 6 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

चीन तालिका में शीर्ष पर रहा, जिसने 7 गोल्ड मेडल जीते। साउथ कोरिया कुल 14 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इनमें 7 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे।

भारत की ओर से सम्राट राणा (10 मीटर एयर पिस्टल) और रविंदर सिंह (50 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल टीम) ने गोल्ड मेडल जीते।

इनके अलावा, ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष), अनीश भानवाला (25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल), गुरप्रीत सिंह (25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल), ईशा सिंह और सम्राट राणा ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम, 10 मीटर महिला एयर पिस्टल टीम और 50 मीटर पुरुष स्टैंडर्ड पिस्टल टीम इवेंट में देश को सिल्वर मेडल जिताया।

ईशा (25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल), एलावेनिल वलारिवन (10 मीटर एयर राइफल) और वरुण तोमर (10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर महिला एयर राइफल टीम) ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए।

Point of View

NationPress
17/11/2025

Frequently Asked Questions

आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में भारत ने कितने पदक जीते?
भारत ने आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में कुल 13 पदक जीते हैं।
गुरप्रीत सिंह ने किस स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता?
गुरप्रीत सिंह ने पुरुषों की 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता।
भारत इस चैंपियनशिप में किस स्थान पर रहा?
भारत इस चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर रहा।
चीन ने कितने गोल्ड मेडल जीते?
चीन ने 7 गोल्ड मेडल जीते।
भारत के अन्य पदक विजेताओं के नाम क्या हैं?
भारत के अन्य पदक विजेताओं में सम्राट राणा, ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और अनीश भानवाला शामिल हैं।
Nation Press