क्या कोमल वाघमारे ने डेफलंपिक्स में भारत के लिए 2 मेडल जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया?

Click to start listening
क्या कोमल वाघमारे ने डेफलंपिक्स में भारत के लिए 2 मेडल जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया?

सारांश

कोमल वाघमारे ने डेफलंपिक्स 2025 में भारत को गर्वित किया। जानिए उनके भविष्य के लक्ष्यों के बारे में और कैसे उन्होंने अपने सपनों को साकार किया।

Key Takeaways

  • कोमल वाघमारे ने डेफलंपिक्स 2025 में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते।
  • कोमल ने भारत का प्रतिनिधित्व किया।
  • आत्मविश्वास और मेहनत से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है।
  • उनका अगला लक्ष्य 2028 एलए ओलंपिक है।
  • उन्होंने अन्य एथलीट्स को भी प्रेरित किया।

पनवेल, 1 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। टोक्यो में आयोजित डेफलंपिक्स 2025 में कोमल वाघमारे ने भारत का नाम रोशन किया है। नवी मुंबई पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात मिलिंद वाघमारे की बेटी कोमल ने एयर राइफल शूटिंग इवेंट में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते। कोमल ने अपने लक्ष्य को लेकर बताते हुए दूसरे एथलीट्स को भी खुद की काबिलियत पर विश्वास रखने की सलाह दी है।

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में कोमल वाघमारे ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा, उन्होंने मोहम्मद वानिया के साथ मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में भी तीसरा स्थान हासिल किया।

घर लौटने के बाद कोमल वाघमारे ने राष्ट्र प्रेस से कहा, "टोक्यो जाना अविश्वसनीय था। जब मुझे डेफलंपिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया, तो बहुत खुशी हुई। यह प्रतियोगिता बेहद मुश्किल थी, लेकिन इसके लिए भारतीय टीम बहुत अच्छी तरह से तैयार थी। अब जब हमने पदक जीते हैं, तो मुझे और भी अच्छा लग रहा है क्योंकि मैंने एक नहीं, बल्कि दो मेडल जीते हैं।"

कोमल वाघमारे ने अपने अगले लक्ष्यों को लेकर कहा, "मैं भविष्य में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए पदक जीतना चाहती हूं। 2028 एलए ओलंपिक और 2029 ग्रीस डेफ ओलंपिक मेरा अगला लक्ष्य है। मुझे सरकार से उम्मीद है कि उन्होंने एथलीट्स की नौकरी को लेकर जो वादे किए थे, मैं चाहूंगी कि मुझे भी वो नौकरी मिले। मैं चाहती हूं कि युवा एथलीट्स भी भारत के लिए पदक जीतें।"

कोमल वाघमारे मानती हैं कि चाहे हालात कैसे भी हों, खुद पर विश्वास होना जरूरी है। उन्होंने कहा, "सभी को खुद पर विश्वास रखना चाहिए। उन्हें अपने सपनों पर विश्वास रखना चाहिए। आप ही अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। इसे कोई दूसरा पूरा नहीं कर सकता। कल तक मुझे भी नहीं लगता था कि यह हो सकेगा, लेकिन आज मेरे पास दो ब्रॉन्ज मेडल हैं।"

15 से 26 नवंबर के बीच जापान के टोक्यो में आयोजित डेफलंपिक्स 2025 में कुल 73 भारतीय एथलीट्स ने 11 खेलों में पदकों के लिए मुकाबला किया। भारतीय एथलीट्स ने इन खेलों में कुल 20 मेडल जीते, जिनमें 9 गोल्ड, 7 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे।

Point of View

बल्कि यह भारत के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण भी हैं। उनके सफलता के सफर से हमें यह सीख मिलती है कि आत्मविश्वास और मेहनत से हम किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
NationPress
11/12/2025

Frequently Asked Questions

कोमल वाघमारे ने कब और कहाँ मेडल जीते?
कोमल वाघमारे ने 15 से 26 नवंबर 2025 के बीच टोक्यो में आयोजित डेफलंपिक्स में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते।
कोमल का अगला लक्ष्य क्या है?
कोमल का अगला लक्ष्य 2028 एलए ओलंपिक और 2029 ग्रीस डेफ ओलंपिक में मेडल जीतना है।
कोमल ने किस इवेंट में मेडल जीते?
कोमल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल और मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में मेडल जीते।
भारत ने डेफलंपिक्स 2025 में कितने मेडल जीते?
भारत के एथलीट्स ने डेफलंपिक्स 2025 में कुल 20 मेडल जीते, जिनमें 9 गोल्ड, 7 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज शामिल हैं।
कोमल का संदेश क्या है?
कोमल ने सभी एथलीट्स को सलाह दी है कि उन्हें अपने सपनों पर विश्वास रखना चाहिए।
Nation Press