महिला विश्व कप: श्रीलंका को झटका क्यों लगा, बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुई अहम खिलाड़ी?

सारांश
Key Takeaways
- विश्मी गुनारत्ने की चोट ने श्रीलंकाई टीम को प्रभावित किया।
- श्रीलंकाई टीम ने चार मैचों में एक भी जीत नहीं पाई।
- साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश कर रही है।
कोलंबो, 17 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। महिला विश्व कप 2025 के अंतर्गत श्रीलंकाई टीम को एक गंभीर झटका लगा है। आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे 18वें मैच में सलामी बल्लेबाज विश्मी गुनारत्ने चोटिल हो गईं, जिसके कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने आई श्रीलंकाई टीम ने 4 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 16 रन बनाए।
मारिजैन कप्प के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर विश्मी गुनारत्ने ने चौका लगाया, लेकिन अगली दो गेंदें डॉट रहीं। चौथी गेंद पर एक रन लेते समय उन्हें नॉन-स्ट्राइकर छोर पर बाएं घुटने में चोट लग गई। विश्मी को काफी दर्द हो रहा था और फिजियो तुरंत मैदान पर आए। इस स्थिति में विश्मी मुश्किल से हिल पा रही थीं और अंततः उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।
श्रीलंकाई टीम, जो घरेलू मैदान पर इस महत्वपूर्ण मुकाबले में जीत की उम्मीद कर रही थी, अब तक चार मैचों में एक भी जीत नहीं हासिल कर पाई है। इस समय वे प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर हैं।
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका ने चार में से तीन मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है और उनकी नजरें सेमीफाइनल में पहुंचने पर हैं।
श्रीलंकाई टीम ने इस मैच में कोई बदलाव नहीं किया है। चामरी अथापथु की कप्तानी में विश्मी गुनारत्ने, हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), पियमी वात्सला बदलगे, सुगंधिका कुमारी, माल्की मादरा और इनोका रणवीरा को मौका दिया गया है।
वहीं, लौरा वोल्वार्ड्ट की कप्तानी में साउथ अफ्रीकी टीम की प्लेइंग इलेवन में ताजमिन ब्रित्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसेन, मारिजैन कप्प, कराबो मेसो (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, नोंदुमिसो शांगसे, मसबत क्लास और नॉनकुलुलेको म्लाबा शामिल हैं।