क्या पाकिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ 'सम्मान' बचाने में सफल होगा?

सारांश
Key Takeaways
- पाकिस्तान के लिए सम्मान बचाने का मौका
- बांग्लादेश ने पहले दो मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया
- फहीम अशरफ और फखर जमान पर नजर
- शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम का औसत स्कोर 140 रन
- मौसम में बारिश की आशंका
नई दिल्ली, २४ जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच ढाका में गुरुवार को तीसरा टी20 मैच आयोजित किया जाएगा। बांग्लादेशी टीम पहले ही दो मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। ऐसे में पाकिस्तान इस मुकाबले में सम्मान बचाने के लिए मैदान में उतरेगा।
सीरीज के सभी तीन मैच शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। बांग्लादेश ने पहले मैच में सात विकेट से जीत हासिल की, और फिर अगले मैच को आठ रन से अपने नाम किया।
पाकिस्तान की टीम को इस तीसरे टी20 में फहीम अशरफ और फखर जमान से काफी उम्मीदें हैं। फहीम ने अब तक दो मुकाबलों में ५६ रन बनाए हैं, जबकि फखर जमान ने इस सीरीज में ५२ रन बनाए हैं। गेंदबाजी में सलमान मिर्जा और अब्बास अफरीदी से भी टीम को उम्मीदें रहेंगी।
जेकर अली बांग्लादेश की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। परवेज हुसैन एमोन इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में मेजबान टीम को मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम से भी आस होगी।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 इतिहास में अब तक कुल २४ मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें १९ मैच पाकिस्तान ने जीते, जबकि ५ मुकाबले बांग्लादेश के नाम रहे।
शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर १४० रन है। यहां २११ रन तक बन चुके हैं, लेकिन अधिकांश मुकाबलों में १४०-१५० रन ही बनते हैं।
ढाका में गुरुवार को बारिश की आशंका जताई जा रही है। यहां अधिकतम तापमान ३२ डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान २८ डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
बांग्लादेश: मोहम्मद नईम, परवेज हुसैन एमोन, लिट्टन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हिरदॉय, जेकर अली, महेदी हसन, शमीम हुसैन, तंजीम हसन साकिब, रिशाद हुसैन, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, तंजीद हसन तमीम, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद।
पाकिस्तान: फखर जमान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, अब्बास अफरीदी, अहमद दानियाल, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम, साहिबजादा फरहान, अबरार अहमद, हुसैन तलत।