क्या भारत-पाक क्रिकेट मैच पर दोहरा रवैया गलत है? पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी अपराध है: पप्पू यादव

Click to start listening
क्या भारत-पाक क्रिकेट मैच पर दोहरा रवैया गलत है? पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी अपराध है: पप्पू यादव

सारांश

बिहार के सांसद पप्पू यादव ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर राजनीतिक दलों के दोहरे रवैये की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि ऐसे रवैये से देश की भावनाएं आहत होती हैं। इसके साथ ही, उन्होंने पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी को भी अपराध बताया। जानें इसके पीछे की वजह।

Key Takeaways

  • भारत-पाक क्रिकेट मैच का आयोजन एक खेल है, राजनीति नहीं।
  • राजनीतिक दलों का दोहरा रवैया देश की भावना को आहत करता है।
  • बातचीत में सम्मान होना चाहिए, अपशब्द नहीं।
  • परिवार के मामलों में दखल देना गलत है।
  • सभी राजनीतिक दलों को संस्कृति और संस्कार का ध्यान रखना चाहिए।

नई दिल्ली, 21 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार के पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैच आयोजित करना गलत नहीं है, लेकिन राजनीतिक दलों का दोहरा रवैया देश के सम्मान और जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करता है।

पप्पू यादव ने समाचार एजेंसी राष्ट्र प्रेस से खास बातचीत में कहा कि आप रिश्तों को बहुत तल्खी नहीं दे सकते हैं। लेकिन, सवाल यह है कि जब वोट की बारी आती है, तो नफरत को भुनाया जाता है। उस समय ऐसा माहौल बना दिया जाता है मानो युद्ध होने वाला हो। विदेश नीति में भी राजनीति करना और देश के सम्मान का ख्याल न रखना गलत है। जब कमाई और फायदे का समय आता है, तब सब आंख बंद कर लेते हैं।

उन्होंने कहा कि सवाल मैच का नहीं है, असली सवाल यह है कि जब पैसे कमाने का समय आता है तो भारत-पाक दुश्मनी क्यों भुला दी जाती है? पाकिस्तान से हमारी सीमा पर गोलियां चलती हैं, हमारे सैनिक शहीद होते हैं, यह क्यों भुला दिया जाता है?

तेजस्वी यादव के एक कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अभद्र टिप्पणी की गई है। इस पर पप्पू यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि किसी कार्यक्रम में किसी को गाली देना बेहद गलत है। यह समाज को कमजोर करता है। किसी की मां के लिए अपशब्द कहना अपराध है। मां, मां होती है, गाली देना स्वीकृत नहीं। जिसने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है, उसे पार्टी से बाहर करना चाहिए। उस पर एफआईआर होनी चाहिए। ऐसे लोग समाज, संस्कृति और संस्कार के दुश्मन होते हैं।

लालू परिवार में जारी घमासान के बारे में पप्पू यादव ने कहा कि परिवार के मामलों में मैं कोई दखल नहीं दूंगा। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। राजनीतिक परिवारों में यह सब चलती रहती है। किसी एक घटना से राजनीति पर असर पड़ना गलत है। परिवार बिखरने के पीछे कई कारण होते हैं, जिन्हें समाप्त किया जाना चाहिए।

Point of View

यह स्पष्ट है कि राजनीतिक दलों को भारत-पाक संबंधों को गंभीरता से लेना चाहिए। खेल एकता का प्रतीक है, लेकिन इसे राजनीति के चश्मे से देखना गलत है। हमें देश की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।
NationPress
21/09/2025

Frequently Asked Questions

पप्पू यादव ने भारत-पाक क्रिकेट मैच पर क्या कहा?
पप्पू यादव ने कहा कि मैच कराना गलत नहीं है, लेकिन राजनीतिक दलों का दोहरा रवैया देश की भावनाओं से खिलवाड़ करता है।
पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी का पप्पू यादव ने क्या प्रतिक्रिया दी?
पप्पू यादव ने कहा कि किसी को गाली देना गलत है और इसे अपराध माना जाना चाहिए।