क्या पीकेएल सीजन 12 29 अगस्त से शुरू होगा? 12 टीमें लेंगी हिस्सा

सारांश
Key Takeaways
- पीकेएल सीजन 12 का आगाज़ 29 अगस्त से।
- 12 टीमें लेंगी हिस्सा।
- हरियाणा स्टीलर्स का खिताब बचाने का प्रयास।
- नीलामी में 10 खिलाड़ियों ने 1 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया।
- कबड्डी को वैश्विक पहचान देने का प्रयास।
मुंबई, 9 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन 29 अगस्त से आरंभ होने जा रहा है। वर्तमान चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स अपने खिताब की रक्षा के लिए तैयार हैं। हरियाणा ने पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपना पहला खिताब प्राप्त किया था।
प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के लिए नीलामी प्रक्रिया हाल ही में संपन्न हुई थी। नीलामी में सभी 12 फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम को मजबूत किया है। इस कारण से आगामी सीजन और भी रोमांचक और मनोरंजक होने की उम्मीद है।
प्रो कबड्डी लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने बुधवार को बताया कि सीजन 12 के स्थानों और अन्य विवरणों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
मशाल के बिजनेस हेड और प्रो कबड्डी लीग के कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, "पीकेएल सीजन 12 की शुरुआत की घोषणा करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। खिलाड़ियों की नीलामी के परिणामस्वरूप, जिसमें 10 खिलाड़ियों ने 1 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया, हमने एक ऐसी नींव रखी है जो अब तक के हमारे सबसे प्रतिस्पर्धी सीजन का वादा करती है। हम प्रशंसकों के लिए कबड्डी के रोमांचक क्षण लाने के लिए उत्सुक हैं।"
बहुप्रतीक्षित प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 की खिलाड़ियों की नीलामी 31 मई और 1 जून को मुंबई में आयोजित हुई। 10 खिलाड़ियों ने 1 करोड़ रुपए से अधिक के अनुबंध हासिल किए। इससे प्रतियोगिता के लिए एक नया मानक स्थापित हुआ।
ईरानी खिलाड़ी मोहम्मदरेजा शादलू को गुजरात जायंट्स ने 2.23 करोड़ रुपए में खरीदा। वह नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। देवांक दलाल को बंगाल वॉरियर्स ने 2.20 करोड़ रुपए में खरीदा। वह सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे।
एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) के तत्वावधान में आयोजित, प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) भारत की सबसे सफल खेल लीगों में से एक है। प्रो कबड्डी लीग ने भारत के स्वदेशी खेल कबड्डी और उसके एथलीटों को राष्ट्रीय और वैश्विक मंच पर नया आयाम दिया है।