क्या रंगपुर राइडर्स ने बीपीएल में शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की?

Click to start listening
क्या रंगपुर राइडर्स ने बीपीएल में शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की?

सारांश

रंगपुर राइडर्स ने बीपीएल 2025-26 में चटोग्राम रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। इस जीत ने उन्हें प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर पहुँचा दिया है। जानिए इस मैच की सभी महत्वपूर्ण बातें!

Key Takeaways

  • रंगपुर राइडर्स ने बीपीएल में अपनी यात्रा की शानदार शुरुआत की।
  • चटोग्राम रॉयल्स 17.5 ओवर में 102 रन पर सिमट गई।
  • फहीम अशरफ ने 5 विकेट लेकर रंगपुर को मजबूती प्रदान की।
  • लिटन दास और डेविड मलान ने मिलकर शानदार साझेदारी की।
  • रंगपुर की अगली चुनौती ढाका कैपिटल्स के खिलाफ होगी।

नई दिल्ली, 29 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। रंगपुर राइडर्स ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025-26 में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। इस टीम ने सोमवार को खेले गए सीजन के पांचवें मुकाबले में चटोग्राम रॉयल्स के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ रंगपुर राइडर्स ने प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पायदान अपने नाम कर लिया है।

टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी चटोग्राम रॉयल्स 17.5 ओवरों में महज 102 रन पर सिमट गई।

इस टीम को पांचवीं गेंद पर ही एडम रॉसिंगटन (1) के रूप में पहला झटका लग गया था। यहां से मोहम्मद नईम ने मिर्जा बेग के साथ 24 गेंदों में 42 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की। नईम 20 गेंदों में 1 छक्के और 7 चौकों की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद मिर्जा बेग ने 24 गेंदों में 20 रन की पारी खेली, जबकि अब्दु हैदर 21 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।

विपक्षी खेमे से फहीम अशरफ ने 17 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए, जबकि मुस्तफिजूर रहमान ने 2 विकेट निकाले।

आसान टारगेट का पीछा करने उतरी रंगपुर राइडर्स ने 15 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। इस टीम को लिटन दास और डेविड मलान की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई।

दोनों खिलाड़ियों ने 12.1 ओवरों में 91 रन जोड़े। लिटन 31 गेंदों में 2 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद मलान ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 48 गेंदों में 2 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 51 रन बनाए।

विपक्षी खेमे से मुकीदुल इस्लाम ने 2 ओवरों में महज 5 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, जबकि महमूदुल हसन जॉय ने 1 विकेट निकाला। रंगपुर राइडर्स अपना अगला मैच 30 दिसंबर को खेलेगी, जिसमें उसका सामना ढाका कैपिटल्स से होगा।

Point of View

NationPress
29/12/2025

Frequently Asked Questions

रंगपुर राइडर्स ने किस टीम को हराया?
रंगपुर राइडर्स ने चटोग्राम रॉयल्स को 7 विकेट से हराया।
इस मैच में रंगपुर की जीत का स्कोर क्या था?
रंगपुर ने 15 ओवरों में खेलते हुए जीत दर्ज की।
रंगपुर का अगला मैच कब है?
रंगपुर राइडर्स का अगला मैच 30 दिसंबर को ढाका कैपिटल्स के खिलाफ है।
Nation Press