क्या श्रीनगर में खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 की शुरुआत हो चुकी है?

सारांश
Key Takeaways
- खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 का आयोजन श्रीनगर में हो रहा है।
- यह फेस्टिवल 21-23 अगस्त तक चलेगा।
- लगभग 400 खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।
- फेस्टिवल का उद्देश्य वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना है।
- यह आयोजन जम्मू-कश्मीर के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
श्रीनगर, 21 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। ‘डल झील की शान, खेल से बढ़े पहचान’ थीम के अंतर्गत खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 की शुरुआत आज से हो चुकी है। यह तीन दिवसीय फेस्टिवल 21-23 अगस्त तक चलेगा, जिसमें रोइंग, वाटर स्कीइंग, शिकारा रेस, ड्रैगन बोट रेस, कैनोइंग और कयाकिंग में ओपन-एज प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस फेस्टिवल में लगभग 400 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 का भव्य उद्घाटन समारोह 21 अगस्त को श्रीनगर में स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) में हुआ, जिसमें केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा निखिल खडसे और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
खिलाड़ियों और उनके कोचों का मानना है कि श्रीनगर में इस प्रकार का आयोजन यहाँ के युवाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा।
मेघालय के कोच इयान ने इस आयोजन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें अपनी टीम से कुछ मेडल्स की उम्मीद है। वहीं, असम के कोच ने कहा, "वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए यह एक बेहतरीन आयोजन है। असम भी रोइंग में भाग ले रहा है।"
कोच ने इसे सरकार की शानदार पहल बताते हुए कहा, "यहां इससे पहले दो बार नेशनल चैंपियनशिप हो चुकी है। 1998 में यहां आखिरी बार नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था। इस फेस्टिवल में विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी आए हैं, जिन्होंने पदक भी जीते हैं।"
उन्होंने कहा, "यह इवेंट श्रीनगर के युवाओं के जीवन में बदलाव लाएगा। लोग ज्यादातर क्रिकेट और हॉकी जैसे खेलों के बारे में ही जानते हैं, जबकि श्रीनगर के लोगों के खून में ही वाटर स्पोर्ट्स है। यहां शिकारा है, जिसके स्थानीय इवेंट होते हैं। कैनोइंग और कयाकिंग भी इससे जुड़ी खेल हैं। हमें उम्मीद है कि भविष्य में स्थानीय बच्चे भी इन खेलों में भाग लेंगे।"
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की खेलो इंडिया पहल के तहत जम्मू एवं कश्मीर खेल परिषद के सहयोग से आयोजित इस फेस्टिवल का उद्देश्य है वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना। इसके साथ, युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता को उजागर करना है।
खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 को जम्मू-कश्मीर के लिए एक गेम-चेंजर माना जा रहा है। उम्मीद है कि इस आयोजन से पूरे देश से बड़ी संख्या में सैलानी आएंगे।