क्या विराट कोहली ने कुमार संगाकारा को पछाड़कर वनडे में दूसरे स्थान पर पहुंच गए?
सारांश
Key Takeaways
- विराट कोहली ने 74 रन की पारी खेली।
- उन्होंने कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया।
- कोहली का कुल स्कोर 14,255 रन हो गया है।
- वह सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
- विराट कोहली का करियर वनडे विश्व कप 2027 तक जारी रह सकता है।
नई दिल्ली, २५ अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे में विराट कोहली ने अपनी फॉर्म में शानदार वापसी की। पहले और दूसरे मैच में खाता खोलने में असफल रहे कोहली ने ७४ रनों की दमदार पारी खेली। अपनी इस पारी के माध्यम से विराट ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया।
विराट कोहली ने ८१ गेंदों पर ७४ रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी में विराट ने ७ चौके लगाए। पारी का ५४वां रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट ने संगाकारा को पीछे छोड़ दिया। विराट के वनडे में कुल १४,२५५ रन हो गए हैं। वे अब वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
सचिन तेंदुलकर ने १९८९ से २०१२ के बीच ४६३ मैचों की ४५२ पारियों में ४१ बार नाबाद रहते हुए ४४.८३ की औसत से ४९ शतक और ९६ अर्धशतक लगाते हुए १८,४२६ रन बनाए हैं। तेंदुलकर का सर्वाधिक स्कोर नाबाद २०० है।
विराट कोहली ने २००८ से २०२५ के बीच ३०५ मैचों की २९३ पारियों में ४६ बार नाबाद रहते हुए ५७.७१ की औसत से १४,२५५ रन बनाए हैं। विराट ने ५१ शतक और ७५ अर्धशतक लगाए हैं।
कुमार संगाकारा तीसरे स्थान पर आ गए हैं। संगाकारा ने ४०४ मैचों की ३८० पारियों में ४१ बार नाबाद रहते हुए ४१.९८ की औसत से १४,२३४ रन बनाए हैं। संगाकारा ने २५ शतक और ९३ अर्धशतक लगाए।
विराट कोहली और तेंदुलकर के कुल वनडे रनों के बीच ४,००० से ज्यादा रनों का फासला है। कोहली एकमात्र खिलाड़ी हैं जो तेंदुलकर के करीब हैं। उनका करियर संभवत: वनडे विश्व कप २०२७ तक हो सकता है। ऐसे में सचिन तेंदुलकर का वनडे में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड लंबे समय तक सुरक्षित रहने वाला है।