क्या साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने क्वींस को हराकर फाइनल में जगह बनाई?

सारांश
Key Takeaways
- साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 144 रन बनाए।
- तनीषा सिंह ने नाबाद 76 रन बनाए।
- फाइनल 24 अगस्त को होगा।
- क्वींस ने 134 रन बनाए।
- महिला क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है।
नई दिल्ली, 21 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने विमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (डब्ल्यूडीपीएल) के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। इस टीम ने गुरुवार को सीजन के पांचवे मैच में सेंट्रल दिल्ली क्वींस को 10 रन से हराया। अब ये दोनों टीमें 24 अगस्त को खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी।
अरुण जेटली स्टेडियम में सम्पन्न हुए इस मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 144 रन बनाए।
टीम ने 9 रन पर ही छवि गुप्ता (7) का विकेट खो दिया। इसके बाद रिया सोनी ने 10 रन जोड़े।
सुपरस्टार्स ने 27 रन पर अपने दो विकेट खो दिए थे। यहां से तनीषा सिंह ने कप्तान श्वेता सहरावत के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े, जिससे टीम को मजबूत स्थिति मिली। श्वेता ने 32 गेंदों में 1 छक्का और 6 चौके लगाते हुए 45 रन बनाए।
कप्तान के आउट होने के बाद, तनीषा ने शिवि शर्मा के साथ 46 रन की साझेदारी कर टीम को 144 के स्कोर तक पहुँचाया।
तनीषा ने 50 गेंदों में 76 रन बटोरकर नाबाद रहीं। उनकी पारी में तीन छक्के और आठ चौके शामिल थे, जबकि शिवि ने 3 रन जोड़े।
विपक्षी टीम की ओर से मल्लिका खत्री, परुणिका सिसोदिया और निधि महतो ने 1-1 विकेट लिया।
दूसरी पारी में, सेंट्रल दिल्ली क्वींस ने शानदार शुरुआत के बावजूद 4 विकेट खोकर 134 रन ही बनाए।
दीक्षा शर्मा ने निशिका सिंह के साथ पहले विकेट के लिए 13 ओवरों में 69 रन जोड़े। निशिका 35 गेंदों में 3 चौकों के साथ 23 रन बनाकर आउट हुईं। इसी स्कोर पर दीक्षा भी पवेलियन लौट गईं।
दीक्षा ने 44 गेंदों में 41 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके भी शामिल रहे। साची चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं, लेकिन दो रन से ज्यादा नहीं जोड़ सकीं।
टीम ने 14.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 77 रन बना लिए थे। यहां से मोनिका ने कप्तान परुणिका सिसोदिया के साथ चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़े, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं।
मोनिका ने 18 गेंदों में 24 रन बनाए, जबकि परुणिका ने 18 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए। इसके अलावा, निधि महतो ने 11 रन का योगदान दिया।
विपक्षी टीम से दिशा नागर ने 2 विकेट लिए, जबकि एकता भड़ाना को 1 सफलता मिली।