क्या डब्ल्यूडीपीएल 2025 में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने क्वींस को एक रन से हराया?

सारांश
Key Takeaways
- साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने डब्ल्यूडीपीएल 2025 का खिताब जीता।
- फाइनल मैच में क्वींस को महज एक रन से हराया गया।
- टीम ने 121 रन का लक्ष्य रखा था।
- कप्तान श्वेता सहरावत ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
- खिलाड़ियों की मेहनत ने इस खिताब को संभव बनाया।
नई दिल्ली, 24 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने रविवार को विमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (डब्ल्यूडीपीएल) का खिताब अपने नाम किया। इस टीम ने अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली क्वींस को एक रन के बेहद करीबी अंतर से मात दी।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 8 विकेट खोकर 121 रन बनाए।
तनिष्का सिंह ने शिवि शर्मा के साथ मिलकर 3.5 ओवरों में पहले विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की। तनिष्का ने 13 गेंदों में 14 रन बनाए, इसके बाद शिवि शर्मा ने तनीषा सिंह के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े।
तनीषा सिंह ने 23 गेंदों में चार चौकों की मदद से 28 रन बनाए, जबकि शिवि शर्मा ने 36 गेंदों में एक छक्के और दो चौकों के साथ 29 रन बनाए।
कप्तान श्वेता सहरावत चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आईं। उन्होंने 24 गेंदों में 34 रन की पारी खेलकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचाया।
विपक्षी टीम की ओर से निधि महतो, प्रिया मिश्रा और साची ने दो-दो विकेट लिए।
इसके जवाब में सेंट्रल दिल्ली क्वींस निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर केवल 120 रन बना सकी।
खिताबी मुकाबले में क्वींस की शुरुआत बेहद खराब रही। सोनिया खत्री (1) उस समय आउट हुईं, जब टीम 1.2 ओवर में सिर्फ 2 रन ही बना सकी। यहाँ से दीक्षा सिंह ने साची के साथ दूसरे विकेट के लिए 27 रन जोड़कर टीम को संभालने की कोशिश की।
साची 22 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि दीक्षा ने 26 गेंदों में 23 रन जोड़े। मोनिका ने 33 रन और रिया ने 28 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुँचाया, लेकिन वे ट्रॉफी से चूक गईं।
विजेता टीम में मेधावी बिधूड़ी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि हिमाक्षी चौधरी को दो सफलताएँ मिलीं। इसके अलावा, दीक्षा नागर, तनीषा सिंह और श्वेता सहरावत ने एक-एक विकेट हासिल किया।