क्या 72 घंटे में अमेरिकी नागरिक से मोबाइल छीनने का मामला सुलझा? शातिर लुटेरा गिरफ्तार
सारांश
Key Takeaways
- दिल्ली पुलिस ने 72 घंटे में मामले का खुलासा किया।
- आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई।
- पुलिस ने पीड़ित का मोबाइल फोन बरामद किया।
- आरोपी पहले से अपराध की दुनिया में सक्रिय था।
- पुलिस ने विदेशी नागरिक की सुरक्षा को गंभीरता से लिया।
नई दिल्ली, 21 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तरी जिले की कोतवाली थाने की पुलिस ने 72 घंटे के भीतर एक अमेरिकी नागरिक से मोबाइल फोन छीनने की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा किया है।
इस मामले में एक शातिर लुटेरा को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से छीना गया मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही मोबाइल छीनने के दो अन्य मामलों को भी सुलझाने का दावा किया है।
यह घटना 15 जनवरी 2026 की रात की है, जब एक 37 वर्षीय अमेरिकी नागरिक जिंग टेंग चांदनी चौक क्षेत्र में खरीदारी के लिए आए थे। उसी दौरान, ओमेक्स मॉल, चांदनी चौक के सामने एक स्कूटी सवार युवक ने उनका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पीएस कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई और पीड़ित के बयान के आधार पर थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।
चूंकि पीड़ित एक विदेशी नागरिक था, इसलिए मामला गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर ज्ञान प्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम में इंस्पेक्टर सुमन कुमार, एसीपी कोतवाली शंकर बनर्जी, हेड कांस्टेबल भूदेव, हेड कांस्टेबल नरेंद्र, कांस्टेबल विपुल, कांस्टेबल पूरन और कांस्टेबल अमित शामिल थे।
जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया। इसके बाद आरोपी की तस्वीरें सामने आईं, जिसमें वह मोबाइल छीनते हुए और पीड़ित द्वारा पीछा किए जाते हुए दिखा।
पुलिस ने स्थानीय मुखबिरों को सक्रिय किया और आरोपी की पहचान तौसीफ उर्फ तोशिफ के रूप में हुई, जो अजमेरी गेट इलाके के शाहगंज की गली सक्को वाली का निवासी है। वह थाना कमला मार्केट का एक सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है।
पुलिस ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू किया और अंततः 19 जनवरी 2026 की सुबह गली सक्को वाली, जीबी रोड से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी उस समय एक और वारदात की योजना बना रहा था।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने 15 जनवरी की रात को ओमेक्स मॉल के बाहर अपने पिता की होंडा एक्टिवा स्कूटी से मोबाइल छीनने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर पीड़ित का छीना गया एप्पल आईफोन 14 प्रो उसके घर से बरामद किया गया। इसके साथ ही वारदात में प्रयुक्त स्कूटी और घटना के समय पहने गए कपड़े व जूते भी जब्त कर लिए गए।
आरोपी ने कबूल किया कि वह 12 जनवरी 2026 की रात को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास हुई एक अन्य मोबाइल छीनने की घटना में भी शामिल था। पुलिस के अनुसार, तौसीफ उर्फ तोशिफ एक स्कूल ड्रॉपआउट है और पहले मीट की दुकान पर काम करता था। नशे की लत के चलते वह अपराध की दुनिया में आ गया और पिछले 15 वर्षों में लूट और छीनाझपटी के करीब 10 मामलों में शामिल रहा है। वह अक्टूबर 2025 में जेल से रिहा हुआ था और बाहर आते ही पुनः अपराध करने लगा। फिलहाल मामले की आगे की जांच चल रही है।