क्या राम गोपाल वर्मा से मिली आदित्य धर को फिल्में बनाने की प्रेरणा?
सारांश
Key Takeaways
- आदित्य धर ने 'धुरंधर' के माध्यम से हिंदी सिनेमा में एक नया अध्याय लिखा है।
- राम गोपाल वर्मा की प्रेरणा ने आदित्य को फिल्म बनाने में मदद की।
- फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों द्वारा आइकॉनिक माना गया है।
मुंबई, 19 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। फिल्म निर्माता और निर्देशक आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' अपने नाम के अनुरूप लोगों के दिलों में और बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है।
हिंदी सिनेमा से जुड़े हर व्यक्ति ने इस फिल्म को 'आइकॉनिक' करार दिया है। अब हिंदी फिल्मों के मशहूर निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने भी इस फिल्म की सराहना की है। आदित्य ने उनके साथ काम करने की इच्छा जताई। आदित्य का कहना है कि राम गोपाल वर्मा की प्रेरणा से ही उन्होंने फिल्म निर्माण की कला सीखी।
'रंगीला' और 'आग' जैसी उल्लेखनीय फिल्मों के निर्माता राम गोपाल वर्मा ने 'धुरंधर' की तारीफ करते हुए इसे हिंदी सिनेमा का एक 'क्वांटम लीप' कहा। उन्होंने लिखा, 'धुरंधर सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह भारतीय सिनेमा में एक बड़ा बदलाव है। आदित्य धर ने अकेले ही इंडियन सिनेमा का भविष्य बदल दिया है।'
आदित्य धर ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "मैं सालों पहले एक सूटकेस, एक सपना और एक अजीब विश्वास के साथ मुंबई आया था कि मैं एक दिन राम गोपाल वर्मा के अधीन काम करूंगा। हालांकि ऐसा कभी नहीं हुआ। लेकिन मैंने आपके सिनेमा में काम किया है। आपकी फिल्मों ने न केवल मुझे फिल्में बनाना सिखाया बल्कि अलग तरीके से सोचने का भी अवसर दिया।"
आदित्य ने आगे कहा, "आप मेरे पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं जिन्होंने भारतीय सिनेमा को निडर और जीवंत बनाया। अगर 'धुरंधर' में आपके डीएनए का थोड़ा सा भी हिस्सा है, तो इसका कारण यह है कि जब मैं इसे लिख और निर्देशित कर रहा था, तब आपकी फिल्मों का प्रभाव मेरे मन में गूंज रहा था।"
आदित्य ने अपनी फिल्म 'धुरंधर' का सारा श्रेय राम गोपाल वर्मा को दिया और उनके साथ काम करने की इच्छा जताई। राम गोपाल वर्मा की कुछ बेहतरीन फिल्मों में 'सरकार', 'रंगीला', 'सत्या', 'कंपनी', और हॉरर फिल्म 'रात' शामिल हैं।