क्या अक्षर पटेल की तूफानी पारी ने विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात को जीत दिलाई?

Click to start listening
क्या अक्षर पटेल की तूफानी पारी ने विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात को जीत दिलाई?

सारांश

अक्षर पटेल की धमाकेदार पारी और बेहतरीन गेंदबाजी ने गुजरात को विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र को हराने में मदद की। जानिए इस रोमांचक मुकाबले की सभी दिलचस्प बातें।

Key Takeaways

  • अक्षर पटेल की पारी ने मैच का रुख पलटा।
  • गुजरात ने 318 रन का स्कोर बनाया।
  • आंध्र ने 311 रन बनाकर मुकाबला समाप्त किया।
  • गुजरात की गेंदबाजी भी प्रभावी रही।
  • यह मैच विजय हजारे ट्रॉफी में एक महत्वपूर्ण जीत थी।

अलूर, 3 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। गुजरात ने अक्षर पटेल के शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप डी में आंध्र को 7 रन के बेहद करीबी अंतर से मात दी। इस मैच में पटेल ने 111 गेंदों में 5 छक्कों और 10 चौकों के सहारे 130 रन की तूफानी पारी खेली, इसके साथ ही गेंदबाजी में 2 विकेट भी झटके।

केसीए क्रिकेट ग्राउंड 3 पर शनिवार को हुए इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी गुजरात ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए।

गुजरात की टीम ने 29 के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद अक्षर पटेल ने जयमीत पटेल के साथ चौथे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने का प्रयास किया। जयमीत ने 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। थोड़ी देर बाद सौरव चौहान का विकेट भी गिर गया (6)।

इसके बाद अक्षर पटेल ने विशाल जायसवाल के साथ छठे विकेट के लिए 117 गेंदों में 142 रन की साझेदारी की, जिससे टीम 241 के स्कोर तक पहुंची। विशाल ने 70 रन बनाकर आउट हुए, फिर रवि बिश्नोई ने 31 रन का योगदान दिया।

विपक्षी टीम की ओर से सत्यनारायण राजू ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि मिद्दे अंजनेयुलु और नितीश रेड्डी ने 2-2 विकेट निकाले।

आंध्र की टीम ने जवाब में 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर केवल 311 रन बनाए। इस टीम को श्रीकर भरत और सीआर गणेश्वर की ओर से शानदार शुरुआत मिली। दोनों बल्लेबाजों ने 13 ओवरों में 71 रन की साझेदारी की।

श्रीकर ने 39 रन बनाकर आउट हुए, जबकि गणेश्वर ने 125 गेंदों में 3 छक्कों और 9 चौकों के साथ 102 रन की पारी खेली। इसके अलावा, एसडीएनवी प्रसाद ने 26 गेंदों में 9 बाउंड्री के साथ नाबाद 48 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

गुजरात की ओर से रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि अर्जन नागवासवाला और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट निकाले।

Point of View

बल्कि दर्शकों को भी रोमांचित किया। खेल की दुनिया में ऐसे क्षण महत्वपूर्ण होते हैं, जो युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं।
NationPress
04/01/2026

Frequently Asked Questions

अक्षर पटेल ने कितने रन बनाए?
अक्षर पटेल ने 130 रन की पारी खेली।
गुजरात ने आंध्र को कितने रन से हराया?
गुजरात ने आंध्र को 7 रन से हराया।
मैच में किसने सर्वाधिक विकेट लिए?
सत्यनारायण राजू ने 4 विकेट लिए।
गुजरात ने कुल कितने रन बनाए?
गुजरात ने 318 रन बनाए।
आंध्र की ओर से सबसे ज्यादा रन किसने बनाए?
गणेश्वर ने 102 रन बनाए।
Nation Press