क्या आयुष्मान ने फिजिक्स की क्लास में अपनी पहली मोहब्बत की इबारत लिखी?

Click to start listening
क्या आयुष्मान ने फिजिक्स की क्लास में अपनी पहली मोहब्बत की इबारत लिखी?

सारांश

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की प्रेम कहानी अनोखी है। दोनों की मुलाकात फिजिक्स ट्यूशन में हुई थी, और यह कहानी प्यार, दोस्ती और शादी के सफर की है। जानिए कैसे इस जोड़े ने एक-दूसरे के सपनों को समझा और अपने रिश्ते को मजबूत बनाया।

Key Takeaways

  • आयुष्मान और ताहिरा की प्रेम कहानी सरल और खूबसूरत है।
  • दोनों ने एक-दूसरे के सपनों का सम्मान किया।
  • उनकी शादी के बाद रिश्ता और मजबूत हुआ।
  • आयुष्मान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी।
  • उनकी फिल्में अक्सर समाज से जुड़े मुद्दों पर आधारित होती हैं।

मुंबई, 13 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपने अदाकारी और गायिकी के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनकी व्यक्तिगत जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। अक्सर बड़े सितारों की लव स्टोरी में उतार-चढ़ाव, झगड़े और अलगाव का जिक्र होता है, लेकिन आयुष्मान और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप की कहानी पूरी तरह से भिन्न है।

इनकी पहली मुलाकात ट्यूशन में हुई थी और तब से लेकर अब तक उनकी दोस्ती, प्यार और विवाह की कहानी बेहद सरल और खूबसूरत रही है। इस असली जीवन के रोमांस ने न केवल उनकी जिंदगी को संवार दिया, बल्कि आयुष्मान के करियर को भी एक नई ऊंचाई दी।

आयुष्मान खुराना का जन्म 14 सितंबर, 1984 को चंडीगढ़ में हुआ। उनका असली नाम निशांत खुराना है। बचपन से ही उन्हें अभिनय और गायिकी में रुचि थी। उन्होंने चंडीगढ़ में अपनी स्कूलिंग और कॉलेज की पढ़ाई पूरी की। स्कूल के दिनों में उनकी मुलाकात ताहिरा कश्यप से हुई।

इनकी पहली मुलाकात 12वीं क्लास के दौरान फिजिक्स के ट्यूशन में हुई थी। दोनों का परिवार भी एक-दूसरे को जानता था, इसलिए उनकी दोस्ती धीरे-धीरे गहरी होती गई। आयुष्मान ने अपने पिता के साथ मिलकर ताहिरा को 'हमें तुमसे प्यार कितना' गाना सुनाया, जिससे ताहिरा बहुत प्रभावित हुईं।

आयुष्मान और ताहिरा एक-दूसरे को बचपन से समझते आए हैं। दोनों ने करीब 12 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और साल 2008 में शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद उनका रिश्ता और भी मजबूत हुआ।

ताहिरा खुद एक फिल्म निर्माता और लेखक हैं, इसलिए दोनों को एक-दूसरे के काम और सपनों को समझने में कोई दिक्कत नहीं हुई। उनकी एक बेटी वरुष्का और एक बेटा विराजवीर है।

आयुष्मान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। उन्होंने एमटीवी रोडीज का दूसरा सीजन जीता और उसके बाद कई टीवी शो होस्ट किए। रेडियो जॉकी के रूप में भी उन्होंने काम किया और धीरे-धीरे बॉलीवुड में कदम रखा।

उनका पहला बड़ा ब्रेक 2012 में आई फिल्म 'विकी डोनर' से मिला। इस फिल्म में आयुष्मान ने एक युवा लड़के का रोल निभाया, जो स्पर्म डोनर बन जाता है। इस फिल्म को बहुत सराहा गया और आयुष्मान को फिल्मफेयर का बेस्ट मेल डेब्यू और बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड भी मिला।

'विकी डोनर' के बाद आयुष्मान की कई फिल्में आईं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं हो सकीं। पर उन्होंने हार नहीं मानी और मेहनत करते रहे।

'दम लगा के हईशा', 'बधाई हो', 'बाला', 'ड्रीम गर्ल', 'ड्रीम गर्ल 2', 'अंधाधुन', 'अनुच्छेद 15', और 'चंडीगढ़ करे आशिकी' जैसी फिल्मों ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का स्टार बना दिया। उनकी फिल्मों में अक्सर समाज से जुड़े मुद्दे होते हैं और कॉमेडी का भी अच्छा तड़का रहता है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आता है।

एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने अपनी शादी के मुश्किल समय के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया कि ताहिरा नहीं चाहती थीं कि वह कोई भी किसिंग सीन करें। उन्होंने कहा था कि हर रिलेशनशिप को वक्त देना होता है। अगर आप अपने पार्टनर को ज्यादा वक्त देते हैं तो वह ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं।

Point of View

बल्कि यह दिखाती है कि कैसे एक मजबूत बंधन समय के साथ और भी मजबूत हो सकता है। इस जोड़ी ने अपने रिश्ते में एक-दूसरे की भावनाओं और सपनों का सम्मान किया है, जो सभी के लिए एक प्रेरणा है।
NationPress
13/09/2025

Frequently Asked Questions

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की मुलाकात कब हुई?
इनकी मुलाकात 12वीं क्लास के फिजिक्स ट्यूशन में हुई थी।
आयुष्मान खुराना का असली नाम क्या है?
आयुष्मान खुराना का असली नाम निशांत खुराना है।
आयुष्मान खुराना ने अपने करियर की शुरुआत कब की थी?
आयुष्मान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी और उन्होंने एमटीवी रोडीज का दूसरा सीजन जीता।
आयुष्मान खुराना की पत्नी क्या करती हैं?
ताहिरा कश्यप एक फिल्म निर्माता और लेखक हैं।
आयुष्मान खुराना की पहली हिट फिल्म कौन सी थी?
उनकी पहली हिट फिल्म 'विकी डोनर' थी।