क्या बिग बॉस 19 में किचन ड्रामा हो रहा है? मालती चाहर ने रोटी बनाने के बहाने शुरू किया युद्ध

सारांश
Key Takeaways
- मालती चाहर ने घर में हलचल मचा दी है।
- किचन में तान्या और कुनिका के बीच विवाद चल रहा है।
- प्रतियोगियों के बीच रोटी बनाने को लेकर बहस हो रही है।
- इस हफ्ते सलमान खान नॉमिनेशन का ऐलान करेंगे।
- अगले हफ्ते कुछ प्रतियोगियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। बिग बॉस 19 के घर में हालात तेजी से बदल रहे हैं। जैसे ही मालती चाहर घर में आईं, हर कोई किसी ना किसी से भिड़ता नजर आ रहा है।
पहले तो मालती ने तान्या मित्तल की पोल खोली और उन्हें पूल में धक्का दे दिया, लेकिन अब वो घर के अन्य प्रतियोगियों के साथ भी टकराव कर रही हैं। उन्होंने गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, और नेहल के साथ किचन में ही तकरार शुरू की है।
कलर्स टीवी के शो बिग बॉस 19 का नया प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें मालती किचन में खाना बनाने की कोशिश करती हुई नजर आ रही हैं। उन्हें रोटी बनाने का काम सौंपा गया है, लेकिन उन्हें इसमें किसी और की मदद की आवश्यकता है। मालती का कहना है कि वे अकेले यह काम नहीं कर सकतीं।
प्रोमो में मालती किचन में छोटी-छोटी रोटियाँ बनाती हैं और सेंकने के लिए किसी को बुलाती हैं, लेकिन कुनिका कहती हैं कि यह काम उन्हें अकेले करना होगा। मालती काम करने से मना कर देती हैं, जिसके बाद गौरव रोटियों का आकार बड़ा रखने के लिए सुझाव देते हैं, लेकिन मालती उन्हें जवाब देती हैं कि उन्हें बोलने की आवश्यकता नहीं है… वे यह काम कर लेंगी… या फिर वे खुद आकर लें।
इसके अलावा, नीलम, अमाल और जीशान को जाकर बताती हैं कि जो भी मालती की मदद कर रहा है, वे सबको जवाब दे रही हैं। वह मालती को डायन भी कहती हैं। इस पर अमाल कहते हैं कि अब एक अच्छा खिलाड़ी शो में आया है।
शो में तान्या मित्तल और मालती दोनों ही मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में दिखेंगी। तान्या अमाल से कहेंगी कि वह यहाँ खेलने नहीं, बल्कि समय बिताने आए हैं, जबकि मालती अशनूर कौर और नेहल की पोल खोलती नजर आएंगी। वह नेहल को स्वार्थी और झूठी बताती हैं और अशनूर को जिद्दी और बदतमीज। इस हफ्ते शो में नॉमिनेशन भी होने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस हफ्ते सलमान खान दो प्रतियोगियों को बाहर का रास्ता दिखाने वाले हैं। पिछले हफ्ते शो में नॉमिनेशन नहीं था।