क्या बिहार में 15 दिनों में 57.48 प्रतिशत एसआईआर फॉर्म जमा हुए?

सारांश
Key Takeaways
- 57.48% फॉर्म पहले 15 दिनों में जमा हुए हैं।
- सशक्त जनतंत्र के लिए शुद्ध मतदाता सूची आवश्यक है।
- 1.56 लाख बूथ लेवल एजेंटों का योगदान महत्वपूर्ण है।
- आगे की प्रक्रिया 25 जुलाई 2025 तक पूरी हो सकती है।
- मतदाता वोटर्स डॉट ईसीआई डॉट गॉव डॉट इन से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
पटना, 9 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की गति तेज है। राज्य में इस अभियान के तहत मतदाताों की सक्रिय भागीदारी के चलते अब तक 57 प्रतिशत से ज्यादा फॉर्म सफलतापूर्वक जमा किए जा चुके हैं।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इस बारे में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग हमेशा से मतदाताओं के साथ खड़ा रहा है और आगे भी रहेगा। सशक्त जनतंत्र के लिए एक शुद्ध मतदाता सूची अनिवार्य है।
इस विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में बिहार के मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी और चुनाव अधिकारियों, स्वयंसेवकों तथा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 1.56 लाख अति सक्रिय बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) के प्रयासों के कारण पहले 15 दिनों में ही 57.48 प्रतिशत गणना फॉर्म एकत्रित किए गए हैं, जबकि अभी 16 दिन और बचे हैं।
बुधवार शाम 6 बजे तक 4,53,89,881 गणना फॉर्म एकत्रित किए जा चुके हैं, जो बिहार के कुल 7,89,69,844 (लगभग 7.90 करोड़) मौजूदा मतदाताओं का 57.48 प्रतिशत है।
24 जून 2025 को एसआईआर का अनुदेश जारी होने के बाद से पिछले 15 दिनों में ये फॉर्म जमा किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में मंगलवार शाम 6 बजे से 83,12,804 गणना फॉर्म एकत्रित किए गए हैं, जो एक ही दिन में एकत्रित किए गए 10.52 प्रतिशत के बराबर है। अब केवल लगभग 42.5 प्रतिशत फॉर्म आना बाकी है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह कार्य निर्धारित समय यानी 25 जुलाई 2025 से पहले पूरा हो जाएगा।
एसआईआर दिशानिर्देशों के पैरा 3 (घ) में उपबंध है कि मौजूदा निर्वाचक, जिनमें अस्थायी रूप से प्रवास करने वाले निर्वाचक भी शामिल हैं, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 20 (1क) के अनुसार, वोटर्स डॉट ईसीआई डॉट गॉव डॉट इन (voters.eci.gov.in) से पहले से भरा हुआ गणना फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। अस्थायी रूप से प्रवास करने वाले मौजूदा निर्वाचक भी गणना फॉर्म प्रिंट करके और हस्ताक्षर करके इसे 25 जुलाई 2025 से पहले अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से या किसी भी ऑनलाइन माध्यम, जिसमें व्हाट्सएप या इसी तरह के एप्लिकेशन शामिल हैं, अपने बीएलओ को भेज सकते हैं, ताकि उनके नामों को प्रारूप निर्वाचक नामावलियों में शामिल किया जा सके।
एसआईआर के कार्य के प्रारंभ से लेकर पिछले 15 दिनों की अवधि के दौरान 7.90 करोड़ फॉर्म प्रिंट किए गए और लगभग 98 प्रतिशत फॉर्म (7.71 करोड़) पहले ही मतदाताओं को वितरित किए जा चुके हैं।