क्या त्योहारी सीजन में बिहार के लोगों को मिलेगी बड़ी सुविधा? सीएम नीतीश कुमार ने उठाया यह कदम

सारांश
Key Takeaways
- 299 नई एसी और नॉन-एसी बसों का परिचालन
- त्योहारी सीजन में सहूलियत
- केंद्र सरकार से विशेष ट्रेन चलाने का अनुरोध
- 75 वातानुकूलित और 74 डीलक्स बसों की खरीद
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना
पटना, 26 जून (राष्ट्र प्रेस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को जानकारी दी कि सरकार ने राज्य के सभी अंतर्राज्यीय मार्गों पर 299 एसी एवं नॉन-एसी बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है। यह कदम त्योहारी सीजन में घर लौटने वाले बिहार के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
मुख्यमंत्री ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग विभिन्न पर्वों, विशेषकर छठ, होली, दीपावली और दुर्गा पूजा के समय बड़ी संख्या में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, और पश्चिम बंगाल से अपने घर आते हैं। इन अवसरों पर घर लौटने में उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार आने वाले लोगों की यात्रा को सुगम बनाने और उनकी सहूलियत के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में बिहार से जुड़े अंतर्राज्यीय मार्गों पर 299 एसी और नॉन-एसी बसों का संचालन किया जाएगा। 24 जून को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। राज्य सरकार 75 वातानुकूलित और 74 डीलक्स बसों की खरीद पर 105.82 करोड़ रुपए खर्च करेगी। साथ ही, लोक-निजी भागीदारी के तहत भी 150 अतिरिक्त एसी बसों का संचालन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार पर्व-त्योहारों, विशेषकर छठ, होली, दीपावली और दुर्गा पूजा के अवसर पर केंद्र सरकार से और अधिक विशेष ट्रेन चलाने का अनुरोध करेगी। इससे पर्वों के समय बिहार आने में लोगों को सहूलियत होगी और वे सुविधापूर्वक अपने घर पहुँच सकेंगे।
यह ध्यान देने योग्य है कि 24 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई बैठक में कुल 46 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी। बैठक में 'मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना' को स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसके लिए 40 अरब 26 करोड़ से अधिक की राशि से 8,053 ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से विवाह मंडप का निर्माण कराया जाएगा।