क्या बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए जीएसटी कटौती को क्रांतिकारी बताया?

Click to start listening
क्या बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए जीएसटी कटौती को क्रांतिकारी बताया?

सारांश

बृजमोहन अग्रवाल ने विभिन्न मुद्दों पर केंद्र और विपक्ष की नीतियों पर अपनी राय रखी। क्या उन्होंने जीएसटी कटौती को क्रांतिकारी बताते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला किया? जानिए इस खबर में उनके विचार और बयान।

Key Takeaways

  • बृजमोहन अग्रवाल ने जीएसटी कटौती को क्रांतिकारी बताया।
  • उन्होंने कांग्रेस पर सीट बंटवारे के मुद्दे को लेकर हमला किया।
  • रेल कर्मचारियों के बोनस की मंजूरी की सराहना की।
  • मुस्लिमों के प्रवेश पर समाज में असंतोष फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात की।

रायपुर, २४ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। छत्तीसगढ़ के रायपुर से सांसद और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विभिन्न मुद्दों पर केंद्र और विपक्ष की नीतियों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कांग्रेस और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए केंद्र की जीएसटी कटौती और रेल कर्मचारियों के बोनस की सराहना की।

बिहार में सीडब्ल्यूसी बैठक को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "बिहार में कांग्रेस की दाल गलने वाली नहीं है। पहले वे अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे के मुद्दे को सुलझा लें।"

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' वाले बयान पर अग्रवाल ने कहा, "नहीं मालूम उनका बम छुटपुटिया है या लक्ष्मी बम। हर बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में खोदा पहाड़, निकली चुहिया। उनके पास कुछ नहीं है।"

अग्रवाल ने मोदी सरकार के १०.९१ लाख रेल कर्मचारियों को ७८ दिन के बोनस की मंजूरी को सराहते हुए कहा, "मोदी सरकार सरकारी कर्मचारियों को टीए, सातवां वेतन और प्रोत्साहन से लगातार मजबूत कर रही है। रेलवे बड़ा सेक्टर है, जो प्रगति कर रहा है। कर्मचारियों को उनकी मेहनत का पुरस्कार मिलेगा।"

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के गौमांस पर जीएसटी छूट के दावे पर उन्होंने कहा, "पटवारी ने या तो पढ़ा नहीं या असत्य बोल रहे। जीएसटी कटौती क्रांतिकारी है। पिछले दो दिनों में १ लाख से ज्यादा कारें बुक हुई हैं। लोगों के पैसे बच रहे हैं, और त्योहार खुशहाल हो रहे हैं।"

नवरात्रि के दौरान गरबा में मुस्लिमों के प्रवेश और 'आई लव मोहम्मद' विवाद पर अग्रवाल ने कहा, "कुछ लोग समाज में असंतोष फैलाना चाहते हैं। ऐसी गतिविधियों को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।"

उन्होंने बताया कि मोदी सरकार आमजन के लिए काम कर रही है, जबकि विपक्ष केवल भटकाने की राजनीति कर रहा है।

Point of View

यह स्पष्ट है कि बृजमोहन अग्रवाल का बयान राजनीतिक द्वंद्व का हिस्सा है। जहां अग्रवाल ने जीएसटी कटौती को क्रांतिकारी बताया, वहीं विपक्षी दलों को अपनी राजनीति को लेकर गंभीरता से विचार करना होगा। देश की प्रगति में सभी को मिलकर काम करने की आवश्यकता है।
NationPress
24/09/2025

Frequently Asked Questions

बृजमोहन अग्रवाल ने जीएसटी कटौती को क्यों क्रांतिकारी कहा?
उन्होंने कहा कि जीएसटी कटौती से लोगों के पैसे बच रहे हैं और इसने बाजार में सकारात्मक प्रभाव डाला है।
क्या राहुल गांधी के बयानों पर अग्रवाल ने प्रतिक्रिया दी?
जी हां, अग्रवाल ने राहुल गांधी के बयानों को असंगत बताते हुए उनका मजाक उड़ाया।