क्या चिरंजीवी ने सिनेमा में 47 साल पूरे होने पर तेलुगु दर्शकों का आभार व्यक्त किया?

Click to start listening
क्या चिरंजीवी ने सिनेमा में 47 साल पूरे होने पर तेलुगु दर्शकों का आभार व्यक्त किया?

सारांश

मेगास्टार चिरंजीवी ने अपने 47 साल के फिल्मी सफर पर दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने अपनी पहली फिल्म की तस्वीर साझा की और बताया कि कैसे तेलुगु दर्शकों के प्रेम ने उन्हें सफलता दिलाई। चिरंजीवी का यह सफर प्रेरणादायक है।

Key Takeaways

  • चिरंजीवी का 47 साल का सफर
  • तेलुगु दर्शकों का योगदान
  • 155 फिल्मों में काम किया
  • पहली फिल्म: प्रणाम खरीदु
  • आगामी फिल्म: मन शंकर वर प्रसाद गरु

चेन्नई, 22 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। मेगास्टार चिरंजीवी ने फिल्म उद्योग में अपने 47 वर्षों के सफर को पूरा किया है। इस विशेष अवसर पर उन्होंने एक पोस्ट के जरिए दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी पहली फिल्म का एक तस्वीर भी साझा की है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चिरंजीवी ने लिखा, "22 सितंबर 1978 को जब मैं ‘कोनिडेला शिव शंकर वर प्रसाद’ के नाम से जाना जाता था, तब फिल्म प्रणाम खरीदु के माध्यम से आपसे ‘चिरंजीवी’ के रूप में मिला। आज उसी यात्रा के 47 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म ने मेरे भीतर एक अभिनेता की पहचान जगाई। बड़े भाई, बेटे, परिवार के सदस्य और एक मेगास्टार के रूप में आपने हमेशा मुझे बिना शर्त प्यार और समर्थन दिया, जिसके लिए मैं तेलुगु दर्शकों का सदा आभारी रहूंगा।"

उन्होंने आगे लिखा, "अब तक मैंने 155 फिल्मों में काम किया है और यह केवल आपके निस्वार्थ प्रेम की वजह से संभव हुआ। इन 47 वर्षों में मुझे मिले अनगिनत पुरस्कार और सम्मान सिर्फ मेरे नहीं हैं, बल्कि आपके हैं, क्योंकि आपने ही मुझे यह सब दिया है। मैं दिल से कामना करता हूं कि हमारे बीच का यह प्रेम और विश्वास का बंधन हमेशा यूं ही बना रहे। सदैव आभारी, आपका – चिरंजीवी"

इससे पहले उन्होंने मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर सोशल मीडिया पर बधाई दी थी। इस पोस्ट में चिरंजीवी ने अपनी एक तस्वीर भी मोहनलाल के साथ साझा की थी। चिरंजीवी ने उन्हें 'लालेट्टन' कहकर संबोधित करते हुए लिखा कि उनका फिल्मी सफर और यादगार प्रदर्शन भारतीय सिनेमा को समृद्ध बनाते हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो चिरंजीवी बहुत जल्द "मन शंकर वर प्रसाद गरु" में नजर आएंगे। शुरुआत में इसे "मेगा 157" नाम से संबोधित किया जा रहा था। इस सीरीज में वे नयनतारा के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे।

चिरंजीवी के पास "विश्वम्भर" भी है। मल्लीदी वशिष्ठ ने इसकी कहानी लिखी है। उन्होंने ही इसे डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में त्रिशा कृष्णन, कुणाल कपूर और आशिका रंगनाथ भी अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे।

Point of View

बल्कि यह भारतीय सिनेमा के प्रति दर्शकों के गहरे प्रेम को भी दर्शाता है। उनकी सफलता की कहानी हमें यह सिखाती है कि सच्चा समर्थन और प्रेम ही किसी भी कलाकार को ऊंचाई तक पहुंचा सकता है।
NationPress
22/09/2025

Frequently Asked Questions

चिरंजीवी ने अपने 47 वर्षों के करियर में कितनी फिल्में की हैं?
चिरंजीवी ने अब तक 155 फिल्मों में काम किया है।
चिरंजीवी की पहली फिल्म कौन सी थी?
चिरंजीवी की पहली फिल्म 'प्रणाम खरीदु' थी।
चिरंजीवी ने किस अभिनेता को दादा साहब फाल्के पुरस्कार पर बधाई दी?
चिरंजीवी ने मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार पर बधाई दी।
चिरंजीवी की आगामी फिल्म का नाम क्या है?
चिरंजीवी की आगामी फिल्म का नाम 'मन शंकर वर प्रसाद गरु' है।
चिरंजीवी के साथ कौन से अभिनेता इस फिल्म में हैं?
इस फिल्म में चिरंजीवी के साथ नयनतारा भी हैं।