क्या सीएम नीतीश ने पुनौरा धाम में जानकी मंदिर निर्माण की तैयारी का जायजा लिया?

सारांश
Key Takeaways
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनौरा धाम का निरीक्षण किया।
- मंदिर का विकास राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
- पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
- श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
- इस योजना से रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
पटना, २६ जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में स्थित श्री जानकी जन्मभूमि मंदिर के समग्र विकास योजना के स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान, मुख्यमंत्री ने मां सीता उर्विजा कुंड (जिसे मां जानकी की प्रकाट्य स्थली माना जाता है) का भी मुआयना किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा श्रद्धालुओं के लिए प्रदान की जाने वाली सुविधाओं, आगामी ८ अगस्त को होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या के समग्र विकास के तर्ज पर पुनौरा धाम में स्थित श्री जानकी जन्मभूमि के विकास की विस्तृत जानकारी दी। मां जानकी मंदिर भवन की पुरानी संरचना को बरकरार रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मां जानकी मंदिर परिसर में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान, श्रद्धालुओं और नागरिक सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या के समग्र विकास की तर्ज पर पुनौरा धाम में मंदिर परिक्षेत्र का विकास किया जाएगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां मां जानकी की पूजा-अर्चना करने आएंगे, जिससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
मुख्यमंत्री ने मां जानकी मंदिर, पुनौरा धाम में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। मंदिर प्रबंधन की ओर से मुख्यमंत्री को पाग और चुनरी भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
ज्ञात रहे कि सीतामढ़ी जिले के ग्राम पुनौरा में मां जानकी की जन्म स्थली पुनौरा धाम स्थित है। यहां हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण धार्मिक अवसरों पर पूजा करने आते हैं। इस वर्ष, राज्य सरकार ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या के समग्र विकास के तर्ज पर पुनौरा धाम में श्री जानकी जन्मभूमि के विकास का निर्णय लिया है। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत मंदिर परिक्षेत्र के आसपास ५० एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है।
श्री जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम मंदिर के प्रभावी संचालन और प्रबंधन के लिए बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक न्यास समिति का गठन किया गया है। अधिगृहीत भूमि और धार्मिक न्यास परिषद के नियंत्रणाधीन भूमि पर राज्य सरकार ने कुल ८८२,८७,००,००० रुपए की योजना की स्वीकृति दी है। इस योजना का क्रियान्वयन पर्यटन विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण, मंदिर विकास, सीताकुण्ड का विकास और पर्यटन से संबंधित आधारभूत संरचनाओं का विकास किया जाएगा।