क्या शारदीय नवरात्रि में सीएम योगी ने मां पाटेश्वरी के चरणों में हाज़िरी लगाई?

सारांश
Key Takeaways
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बलरामपुर दौरा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था।
- नवरात्रि के अवसर पर मां पाटेश्वरी के दर्शन से जनता में आस्था बढ़ी।
- मुख्यमंत्री ने सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के लिए श्रद्धालुओं से बातचीत की।
लखनऊ, 28 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। गोरक्षपीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बलरामपुर का दौरा किया, जो दो दिन के कार्यक्रम का हिस्सा था। इस दौरान उन्होंने मां पाटेश्वरी मंदिर में रात बिताई।
मुख्यमंत्री योगी ने मंदिर की व्यवस्थाओं और नवरात्रि मेले की तैयारियों का अवलोकन किया।
रविवार की सुबह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुलसीपुर में मां पाटेश्वरी के दर्शन, पूजन और आरती की। उन्होंने मां से सुखी, स्वस्थ और प्रसन्नचित्त उत्तर प्रदेश की कामना की।
इसके बाद, मुख्यमंत्री गोशाला गए और वहां गायों को गुड़ और चारा खिलाया। उन्होंने मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर, मुख्यमंत्री ने मंदिर में आए श्रद्धालुओं से भी बातचीत की। बच्चों के पास जाकर उन्होंने उनका हालचाल लिया और उन्हें चॉकलेट देकर पढ़ाई में मन लगाने के लिए प्रेरित किया।
श्रीगोरखनाथ मंदिर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, 'कालरात्रीं ब्रह्मस्तुतां वैष्णवीं स्कन्दमातरम, सरस्वतीमदितिं दक्षदुहितरं नमामः पावनां शिवाम।' शारदीय नवरात्रि की षष्ठी तिथि के अवसर पर, महंत योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर में मां भगवती के दर्शन-पूजन कर जनमानस के कल्याण की प्रार्थना की।
इस मौके पर, मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी और कालीबाड़ी मंदिर गोरखपुर के महंत रवींद्र दास भी उपस्थित थे।