क्या दावोस में मुख्यमंत्री फडणवीस ने निवेश के लिए हजारों करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किए?

Click to start listening
क्या दावोस में मुख्यमंत्री फडणवीस ने निवेश के लिए हजारों करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किए?

सारांश

स्विट्जरलैंड के दावोस में मुख्यमंत्री फडणवीस की अगुवाई में निवेश के लिए कई बड़े समझौते हुए। जानिए क्या है इन समझौतों का महत्व और किस-किस क्षेत्र में हुआ है निवेश।

Key Takeaways

  • मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावोस में कई निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
  • बड़े स्तर पर ग्लोबल कंपनियों के साथ समझौते हुए।
  • रियल एस्टेट और लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों में निवेश हुआ है।
  • आईकेईए के विस्तार पर चर्चा की गई।
  • कोका-कोला के साथ बातचीत के सकारात्मक परिणाम मिले।

नई दिल्ली, 20 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्लूईएफ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में महाराष्ट्र सरकार और मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने देश-विदेश की कई प्रमुख कंपनियों और वैश्विक संस्थानों के साथ बड़े स्तर पर समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

महाराष्ट्र में रियल एस्टेट, लॉजिस्टिक्स, स्टील, नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी-आईटीईएस, डेटा सेंटर, शहरी परिवहन और सतत औद्योगिक विकास जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावोस में विभिन्न कारोबारियों से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह भी बताया कि दावोस में डब्लूईएफ में अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन के प्रमुख और कार्यकारी समिति के सदस्य जेफ मेरिट के साथ सीएम देवेंद्र फडणवीस ने चर्चा की, जिसमें वैश्विक औद्योगिक परिवर्तनों और भविष्य में एंटरप्राइज डेवलपमेंट में सस्टेनेबल इनोवेशन की भूमिका पर बात की गई।

मुख्यमंत्री ने इंगका ग्रुप (आईकेईए रिटेल) के सीईओ और अध्यक्ष जुवेंसियो मैएज्यु से भी मुलाकात की। उन्होंने महाराष्ट्र में आईकेईए के विस्तार और बड़े पैमाने पर निवेश को लेकर चर्चा की। फडणवीस ने कहा कि आईकेईए की भारत के लिए योजनाओं के बारे में जानकर अच्छा लगा और उन्होंने महाराष्ट्र में उनके व्यवसाय के लिए केंद्र सरकार से मिले सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया।

मुंबई में लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के लिए 20 बिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। गढ़चिरौली और विदर्भ में स्टील क्षेत्र के लिए 20 हजार करोड़ रुपए का समझौता हुआ। पालघर में स्टील क्षेत्र के लिए बीएफएन फोर्जिंग्स और महाराष्ट्र सरकार ने 565 करोड़ रुपए की डील की है।

रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में महाराष्ट्र सरकार और योकी ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने चार हजार करोड़ रुपए का समझौता किया। इसी प्रकार, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में आईटी-डेटा सेंटर को लेकर महाराष्ट्र सरकार और लोढ़ा डेवलपर्स लिमिटेड के बीच एक लाख करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, देवेंद्र फडणवीस ने डब्लूईएफ शिखर सम्मेलन में कोका-कोला कंपनी के सीवीपी माइकल गोल्ट्जमैन से मिलकर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "हमने कोका-कोला के विस्तार की इच्छा और महाराष्ट्र के जामनेर जैसे संभावित विकल्पों पर बहुत सकारात्मक चर्चा की। मैंने उन्हें महाराष्ट्र की जीसीसी पॉलिसी, बेहतर गुणवत्ता के खाने और महाराष्ट्र में सहयोग के कई अवसरों के बारे में भी बताया।"

Point of View

बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा।
NationPress
20/01/2026

Frequently Asked Questions

मुख्यमंत्री फडणवीस ने दावोस में किस प्रकार के समझौतों पर हस्ताक्षर किए?
मुख्यमंत्री फडणवीस ने दावोस में रियल एस्टेट, लॉजिस्टिक्स, स्टील, नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी-आईटीईएस, डेटा सेंटर आदि क्षेत्रों के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
इन समझौतों का महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
ये समझौते महाराष्ट्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देंगे और रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे।
Nation Press