क्या दीपावली पर उज्ज्वला लाभार्थियों को मिली है बड़ी सौगात?

सारांश
Key Takeaways
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1,500 करोड़ की गैस सब्सिडी
- 1.86 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ
- महिलाओं के जीवन में सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम
- दीपावली पर आर्थिक राहत सुनिश्चित होगी
- दो चरणों में सब्सिडी का वितरण
गौतमबुद्ध नगर, 15 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। दीपावली के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सरकार ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ स्थित लोक भवन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 1,500 करोड़ की गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी प्रदेशभर के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण गौतमबुद्ध नगर के कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में किया गया, जहां जनपद के अधिकारियों एवं उपस्थित लाभार्थियों ने इसे देखा। जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में आयोजित जनपद स्तरीय कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना की लाभान्वित महिलाओं को गैस रिफिल सब्सिडी के प्रतीकात्मक चेक वितरित किए गए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा, “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने रसोई में धुएं को समाप्त कर माताओं और बहनों के जीवन में सम्मान और सुविधाएं बढ़ाई हैं। दीपावली जैसे शुभ अवसर पर मिली यह सब्सिडी सरकार की जनकल्याणकारी सोच को दर्शाती है।”
प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी स्मृति गौतम ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत गैस रिफिल सब्सिडी दो चरणों में दी जाएगी। पहले चरण का आयोजन अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक और दूसरे चरण का जनवरी से मार्च 2026 तक होगा। जनपद में पहले चरण के तहत 25 लाभार्थियों को 550.5 रुपए की सब्सिडी राशि के प्रतीकात्मक चेक दिए गए।
उन्होंने बताया कि 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत 850.5 रुपए है, जिसमें से 550.5 रुपए राज्य सरकार और शेष 300 रुपए केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में प्रदान किए जाएंगे। इससे लाभार्थियों को सिलेंडर लगभग नि:शुल्क प्राप्त होगा, जिससे त्योहारी सीजन में आर्थिक राहत सुनिश्चित होगी।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, आपूर्ति विभाग के निरीक्षकों सहित अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रहीं। सरकार की इस सौगात से जनपद की महिलाओं के चेहरे पर खुशी की लहर देखी गई, और सभी ने मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।