क्या दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गोगी गैंग के 'पंछी' को गोवा से गिरफ्तार किया?

Click to start listening
क्या दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गोगी गैंग के 'पंछी' को गोवा से गिरफ्तार किया?

सारांश

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता! जानें कैसे मोहित उर्फ 'पंछी', गोगी गैंग का सदस्य, गोवा में छिपा हुआ था और आखिरकार पुलिस ने उसे धर दबोचा। इस गिरफ्तारी से गैंग की गतिविधियों पर क्या असर होगा? पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Key Takeaways

  • मोहन उर्फ 'पंछी' की गिरफ्तारी से गैंग गतिविधियों पर असर पड़ेगा।
  • क्राइम ब्रांच की कार्रवाई ने अपराधियों को चेतावनी दी है।
  • गुप्त सूचना के आधार पर की गई सफल गिरफ्तारी।
  • मकोका मामले में शामिल होने के कारण मोहित को पहले भी गिरफ्तार किया गया था।
  • पुलिस अब अन्य गैंग सदस्यों का पता लगाने में जुटी है।

नई दिल्ली, ५ जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात जितेंद्र गोगी गैंग के सक्रिय सदस्य मोहित उर्फ 'पंछी' को गोवा से गिरफ्तार किया है। मोहित हरियाणा के सोनीपत के पंछी जाटान गांव का निवासी है। वह २०१६ में गोगी को पुलिस हिरासत से भगाने में शामिल था।

मोहित को २०१८ में मकोका मामले में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन, फरवरी २०२५ में बहन की शादी के लिए मिली चार दिन की अंतरिम जमानत का उल्लंघन कर वह फरार हो गया था। इसके बाद उसे घोषित अपराधी घोषित किया गया।

क्राइम ब्रांच की आरके पुरम टीम, इंस्पेक्टर रामपाल और एसीपी उमेश बर्थवाल की अगुआई में, ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहित को पकड़ने के लिए गोवा में ऑपरेशन चलाया।

सूचना मिली थी कि मोहित बार-बार ठिकाने बदल रहा था और गोवा में छिपा हुआ था। वह अपनी पहचान छिपाने के लिए दूर से मोबाइल का उपयोग करता था और जघन्य अपराध की योजना बना रहा था। पुलिस ने सावधानीपूर्वक जांच की और ४ जुलाई को उत्तरी गोवा के शहीद सर्कल के पास छापेमारी कर मोहित को धर दबोचा। पूछताछ में मोहित ने अपनी पहचान स्वीकारी और बताया कि वह मकोका मामले में जमानत तोड़कर फरार था।

वह गोगी गैंग का कट्टर सदस्य है और २०१६ में बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस की एस्कॉर्ट टीम पर हमले में शामिल था, जिसका मकसद गैंग के सरगना जितेंद्र गोगी को भगाना था। इस हमले का मामला बहादुरगढ़ के सदर थाने में दर्ज है। मोहित गैंग के कई अन्य आपराधिक मामलों में भी संलिप्त रहा है। जमानत तोड़ने के बाद वह मुंबई, गोवा और कर्नाटक में छिपता रहा।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता बताया है। मोहित की गिरफ्तारी से गोगी गैंग की गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

पुलिस अब मामले की जांच कर रही है, ताकि गैंग के अन्य सदस्यों और उनके आपराधिक नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

Point of View

जो न केवल कानून व्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि अन्य अपराधियों को भी चेतावनी देगा। हमें आशा है कि आगे भी ऐसे ही कदम उठाए जाएंगे।
NationPress
04/08/2025

Frequently Asked Questions

मोहित उर्फ 'पंछी' कौन है?
मोहित उर्फ 'पंछी' जितेंद्र गोगी गैंग का एक सक्रिय सदस्य है, जिसे हाल ही में गोवा से गिरफ्तार किया गया है।
गोगी गैंग के सदस्य होने के आरोप क्या हैं?
मोहित पर कई आपराधिक मामलों में संलिप्त होने का आरोप है, जिसमें 2016 में गोगी को पुलिस हिरासत से भगाने का मामला भी शामिल है।
दिल्ली पुलिस ने मोहित को कैसे पकड़ा?
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गोवा में गुप्त सूचना के आधार पर ऑपरेशन चलाकर मोहित को गिरफ्तार किया।
मकोका मामले में मोहित की भूमिका क्या है?
मोहन को 2018 में मकोका मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद वह फरार हो गया।
इस गिरफ्तारी का क्या महत्व है?
यह गिरफ्तारी गोगी गैंग की गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद करेगी और अन्य अपराधियों को चेतावनी देगी।