क्या दुलकर सलमान ने आईटी फर्म में काम किया? एक्टिंग और सिंगिंग में भी हैं हिट ‘राम’

सारांश
Key Takeaways
- दुलकर सलमान ने एक्टिंग और सिंगिंग में सफलता पाई है।
- उन्होंने आईटी फर्म में काम किया और फिर एक्टिंग का रास्ता चुना।
- उनकी फिल्में मलयालम, तमिल, और तेलुगू सिनेमा में सफल रही हैं।
- दुलकर का परिवार उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है।
- उन्होंने सामाजिक कार्यों में भी भाग लिया है।
चेन्नई, 27 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। ‘सीता रामम’ फिल्म का नाम सुनते ही ‘राम’ का चेहरा सामने आ जाता है। इस किरदार को साउथ सिनेमा के उभरते सितारे दुलकर सलमान ने बेहतरीन तरीके से निभाया था। 28 जुलाई को इस अभिनेता का 41वां जन्मदिन है।
मलयालम सुपरस्टार ममूटी के बेटे दुलकर ने अपनी अलग शैली से खुद को स्थापित किया है। एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग, प्रोडक्शन और सोशल वर्क में भी उनकी उपस्थिति उन्हें विशेष बनाती है।
28 जुलाई 1983 को कोच्चि में जन्मे दुलकर, ममूटी और सुल्फा के छोटे बेटे हैं। उनकी बड़ी बहन का नाम सुरुमी है। दुलकर ने कोच्चि के टोक-एच पब्लिक स्कूल से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की और चेन्नई के शिष्य स्कूल से माध्यमिक शिक्षा पूरी की। इसके बाद, उन्होंने अमेरिका के पर्ड्यू यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में बैचलर डिग्री हासिल की। सुपरस्टार का बेटा होकर भी, उन्होंने दुबई में एक आईटी फर्म में बिजनेस मैनेजर के रूप में काम किया। हालांकि, कॉरपोरेट जीवन से ऊबकर उन्होंने एक्टिंग का चयन किया और मुंबई के बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो से कोर्स किया।
दुलकर ने 2012 में मलयालम फिल्म ‘सेकंड शो’ से डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने गैंगस्टर हरिलाल की भूमिका निभाई। फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और उनकी एक्टिंग की सराहना हुई। उसी वर्ष ‘उस्ताद होटल’ में उनके किरदार फैजल ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। 2013 में ‘एबीसीडी: अमेरिकन-बॉर्न कन्फ्यूज्ड देसी’ में उन्होंने ‘जॉनी मोने जॉनी’ गाना गाकर सिंगिंग में भी पदार्पण किया। ‘बैंगलोर डेज’, ‘ओ कधल कनमणि’, ‘चार्ली’, ‘महानदी’, ‘सीता रामम’ जैसी फिल्मों ने उन्हें मलयालम, तमिल और तेलुगू सिनेमा में स्थापित किया। उनकी डबिंग फिल्मों को हिंदी दर्शकों से भरपूर प्यार मिला। उनकी हालिया फिल्म ‘लकी बास्खर’ है, जिसमें उनके अभिनय की सराहना की गई है।
दुलकर सलमान ने 2011 में एक आर्किटेक्ट अमल सुफिया से शादी की, जो एक उत्तर भारतीय मुस्लिम परिवार से हैं। दंपति की एक बेटी है, जिसका नाम उन्होंने मरियम अमीरा रखा है।
दुलकर को कार और बाइक का शौक है। एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात की थी। एक्टिंग के साथ ही, वह ‘चार्ली’ और ‘कुरुप’ जैसे गानों में अपनी आवाज भी दे चुके हैं। सोशल वर्क में भी दुलकर सक्रिय रहते हैं।
सोशल मीडिया पर हालिया पोस्ट के अनुसार, दुलकर के जन्मदिन पर उनकी कुछ अपकमिंग फिल्मों के टीजर रिलीज होने की उम्मीद है। एक नया अनटाइटल्ड तेलुगू प्रोजेक्ट की भी घोषणा हो सकती है। उनकी 40वीं फिल्म ‘आई एम गेम’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
सलमान की उपलब्धियों पर नजर डालें तो उन्हें पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड्स साउथ, एक केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड और एक तेलंगाना गदर फिल्म अवॉर्ड मिल चुका है। उनकी फिल्म ‘कुरुप’ साल 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म रही। वहीं, साल 2022 में रिलीज हुई ‘सीता रामम’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई।