क्या ईडी ने जूम डेवलपर्स घोटाले में बैंकों को 180.87 करोड़ रुपए की संपत्ति वापस दिलाई?

Click to start listening
क्या ईडी ने जूम डेवलपर्स घोटाले में बैंकों को 180.87 करोड़ रुपए की संपत्ति वापस दिलाई?

सारांश

ईडी ने जूम डेवलपर्स घोटाले में बैंकों को 180.87 करोड़ रुपए की संपत्तियाँ वापस दिलाकर एक बड़ा कदम उठाया है। जानिए इस महत्वपूर्ण मामले की पूरी कहानी और इसके पीछे की सच्चाई।

Key Takeaways

  • ईडी की कार्रवाई से बैंकों को 180.87 करोड़ रुपए की संपत्तियाँ वापस मिलीं।
  • यह मामला बैंक धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है।
  • इंदौर की विशेष अदालत ने संपत्तियों की वापसी का आदेश दिया।

भोपाल, 18 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के भोपाल जोनल कार्यालय ने जूम डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित बैंक धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बैंकों के पक्ष में 180.87 करोड़ रुपए की संपत्तियों की वापसी सुनिश्चित की है। यह आदेश इंदौर की विशेष अदालत (पीएमएलए) ने 17 जनवरी को दिया।

इनमें से 106.5 करोड़ रुपए मूल्य की तीन संपत्तियां पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के नेतृत्व वाले बैंक समूह को लौटाई गई हैं, जबकि 74.37 करोड़ रुपए की 21 संपत्तियां आईडीबीआई बैंक को वापस की गई हैं।

यह मामला जूम डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, उसके निदेशक विजय मदनलाल चौधरी और बिहारी लाल केजरीवाल सहित अन्य आरोपियों से जुड़ा है। सीबीआई ने इनके खिलाफ आईपीसी की धाराओं 120बी और 420 के तहत मामला दर्ज किया था। आरोप है कि इन्होंने पीएनबी के नेतृत्व वाले 22 बैंकों के समूह से करीब 2,650 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की।

जांच में सामने आया कि कंपनी ने विदेशी कंपनियों को इंजीनियरिंग सेवाएं देने के नाम पर कागजी अनुबंध दिखाकर विदेशी मध्यस्थों के पक्ष में बैंक गारंटी के जरिए ऋण लिया। बाद में इस रकम को समूह की अन्य कंपनियों, ट्रस्टों और विदेशी संस्थाओं में भेज दिया गया।

जांच में यह भी पाया गया कि इन विदेशी मध्यस्थों को वास्तव में जेडडीपीएल के निदेशक विजय मदनलाल चौधरी ही संभाल रहे थे। ईडी ने इस मामले में संबंधित संपत्तियों को पहले अस्थायी रूप से जब्त किया था, जिसे बाद में अदालत ने पुष्टि कर दी। इस केस में 2015, 2017 और 2022 में तीन अभियोजन शिकायतें दाखिल की गई थीं, जिन पर विशेष अदालत ने संज्ञान लिया।

पीएनबी ने 23 जनवरी 2025 को बैंक समूह की ओर से संपत्तियों की वापसी के लिए आवेदन किया था, जबकि आईडीबीआई बैंक ने अलग से आवेदन दिया था। सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने बैंकों के पक्ष में संपत्ति लौटाने का आदेश दिया। ईडी ने बताया कि मामले की आगे की जांच अभी जारी है।

Point of View

हमें इसे गंभीरता से लेना चाहिए। प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि हमारे वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
NationPress
18/01/2026

Frequently Asked Questions

जूम डेवलपर्स घोटाला क्या है?
यह मामला जूम डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों पर आरोपित बैंक धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है।
ईडी ने कितनी संपत्तियाँ वापस कीं?
ईडी ने बैंकों के पक्ष में कुल 180.87 करोड़ रुपए की संपत्तियाँ वापस कीं।
Nation Press