क्या ईडी ने छांगुर बाबा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 13.02 करोड़ की संपत्ति जब्त की?

Click to start listening
क्या ईडी ने छांगुर बाबा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 13.02 करोड़ की संपत्ति जब्त की?

सारांश

प्रवर्तन निदेशालय ने छांगुर बाबा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नीतू नवीन रोहरा के नाम पर खरीदी गई 13 अचल संपत्तियों को जब्त किया है। इस कार्रवाई में 13.02 करोड़ रुपए की संपत्ति शामिल है। जानिए इस मामले की पूरी कहानी और इसके पीछे का सच।

Key Takeaways

  • ईडी ने 13 अचल संपत्तियां जब्त कीं।
  • यह कार्रवाई पीएमएलए के तहत की गई।
  • छांगुर बाबा और नवीन रोहरा की संलिप्तता।
  • जांच में गंभीर आरोप सामने आए हैं।
  • यह मामला अभी भी चल रहा है।

लखनऊ, 25 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई करते हुए नीतू नवीन रोहरा के नाम पर खरीदी गई 13 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया है।

इन संपत्तियों की कुल कीमत लगभग 13.02 करोड़ रुपए आंकी गई है और सभी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला क्षेत्र में स्थित हैं। यह कार्रवाई धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत की गई है।

ईडी ने यह जांच एटीएस लखनऊ द्वारा दर्ज एक एफआईआर के आधार पर शुरू की थी। एफआईआर में भारतीय दंड संहिता 1860 की विभिन्न धाराओं के तहत गंभीर आरोप लगाए गए थे। आरोपों में धार्मिक रूपांतरण की साजिश, विदेशी फंडिंग का दुरुपयोग और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संभावित खतरा जैसी बातें शामिल थीं।

जांच में सामने आया है कि छांगुर बाबा ने बलरामपुर स्थित चांद औलिया दरगाह को अपना मुख्य केंद्र बनाया था, जहां वह नियमित रूप से भारतीय और विदेशी नागरिकों की बड़ी-बड़ी धार्मिक सभाएं आयोजित करता था। आरोप है कि उसने विशेष रूप से अनुसूचित जाति और आर्थिक रूप से कमजोर हिंदू समुदायों के लोगों को बहलाकर, डराकर और धोखे से धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया।

ईडी की जांच में यह भी सामने आया कि छांगुर बाबा ने नवीन रोहरा के साथ मिलकर एक सुनियोजित साजिश रची थी। इसमें नवीन रोहरा की दुबई स्थित कंपनी यूनाइटेड मरीन एफजेडई के बैंक खाते का इस्तेमाल करते हुए 21.08 करोड़ रुपए की संदिग्ध विदेशी फंडिंग भारत में भेजी गई। ये रकम एनआरई/एनआरओ अकाउंट्स के जरिए भारत लाकर, नीतू रोहरा (नवीन रोहरा की पत्नी) के नाम पर उतरौला में कई अचल संपत्तियां खरीदी गईं।

इस केस में प्रवर्तन निदेशालय ने छांगुर बाबा को 28 जुलाई और नवीन रोहरा को 4 अगस्त को गिरफ्तार किया था। वर्तमान में दोनों न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी ने साफ किया है कि इस मामले की जांच अभी जारी है।

Point of View

NationPress
30/08/2025

Frequently Asked Questions

ईडी ने कितनी संपत्तियां जब्त कीं?
ईडी ने नीतू नवीन रोहरा के नाम पर खरीदी गई 13 अचल संपत्तियां जब्त की हैं।
इस मामले में छांगुर बाबा की भूमिका क्या है?
छांगुर बाबा पर आरोप है कि उसने धार्मिक रूपांतरण की साजिश रची और विदेशी फंडिंग का दुरुपयोग किया।
क्या यह मामला अभी भी चल रहा है?
हाँ, ईडी की जांच इस मामले में अभी भी जारी है।
कब और किसने छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया?
छांगुर बाबा को 28 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।
इस मामले में कुल कितनी राशि शामिल है?
इस मामले में कुल 13.02 करोड़ रुपए की संपत्ति शामिल है।