क्या 'ओजी' से तेलुगु डेब्यू पर इमरान हाशमी, पवन कल्याण से ऑनस्क्रीन टक्कर को लेकर उत्सुक हैं?

सारांश
Key Takeaways
- इमरान हाशमी का तेलुगु सिनेमा में डेब्यू
- फिल्म ओजी में पवन कल्याण के साथ टकराव
- निर्देशक सुजीत का योगदान
- फिल्म का टीज़र जारी
- 25 सितंबर को रिलीज
मुंबई, 5 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता इमरान हाशमी अब फिल्म ‘ओजी’ के जरिए तेलुगु सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म में वह पहली बार दक्षिण भारतीय अभिनेता पवन कल्याण के साथ काम करते हुए नजर आएंगे।
पर्दे पर दोनों की टक्कर दर्शकों के लिए बेहद खास अनुभव होने वाला है। फिल्म के प्रति इमरान हाशमी की उत्सुकता बढ़ती जा रही है, खासकर पवन कल्याण के साथ होने वाले मुकाबले को लेकर।
इमरान ने कहा, "जब मुझे इस फिल्म के लिए संपर्क किया गया, तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, क्योंकि यह तेलुगु सिनेमा में मेरी पहली फिल्म होगी। इससे भी बड़ा मौका पवन कल्याण के साथ पर्दे पर टकराने का है।"
उन्होंने आगे कहा, "निर्देशक सुजीत और पवन कल्याण के साथ काम करना अद्भुत अनुभव था। मेरे लुक, संवाद और किरदार से संबंधित हर चीज मुझे पसंद आई और मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं।"
फिल्म ‘ओजी’ का निर्देशन सुजीत कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का एक टीज़र जारी हुआ, जिसमें इमरान हाशमी एक खतरनाक अपराधी के रूप में दिखाए गए हैं। फिल्म में प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज और श्रीया रेड्डी भी हैं। फिल्म का संगीत थमन एस ने तैयार किया है।
मोंक फिल्म्स और वाइब्रेंट विस्टा एंटरटेनमेंट्स इस फिल्म का वितरण करेंगे। इसे उत्तर भारत और नेपाल के सिनेमाघरों में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म 25 सितंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।
इमरान हाशमी को आखिरी बार फिल्म 'ग्राउंड जीरो' में देखा गया था, और उनके पास 'आवारापन' का भाग 2 भी है। उनके फैंस इस फिल्म के रिलीज का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस साल अपने जन्मदिन पर उन्होंने इसके सीक्वल की भी घोषणा की थी।
इसके साथ ही, इमरान हाशमी के पास अदिवी शेष की तेलुगु एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म 'जी2' भी है, जो 'गुडाचारी' का सीक्वल है, जिसमें अदिवी शेष अपनी भूमिका को दोहराते हुए नजर आएंगे।