क्या गया जी में दारोगा अनुज कश्यप की आत्महत्या का मामला है?

Click to start listening
क्या गया जी में दारोगा अनुज कश्यप की आत्महत्या का मामला है?

सारांश

गया जी में एक दारोगा का शव उनके आवास में मिला है, जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। अनुज कश्यप की जिंदगी में क्या हुआ, जानिए इस विस्तृत रिपोर्ट में।

Key Takeaways

  • अनुज कश्यप का शव गया जी में मिला है।
  • पुलिस मामले की जांच कर रही है।
  • वे 2019 बैच के दारोगा थे।
  • दो साल पहले उनकी शादी हुई थी।
  • पुलिस ने एफएसएल टीम को घटना स्थल पर भेजा है।

गया जी, 8 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। बिहार पुलिस के एक दारोगा का शव शुक्रवार को उनके आवास में मिला। मृतक दारोगा अनुज कश्यप गया जी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मीडिया सेल प्रभारी थे और पास के ही एक किराए के मकान में निवास करते थे।

घटना के बाद पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। गया जिले के रामपुर थाना के प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि शुक्रवार को अनुज कश्यप (30) का शव उनके कमरे से बरामद किया गया है। गया जी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आत्महत्या के कारणों को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि अनुज 2019 बैच के दारोगा थे और वे यहाँ अकेले आवास लेकर रहते थे। बताया जा रहा है कि जब कुछ सहकर्मियों ने इनके मोबाइल फोन पर कॉल किया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया। फिर लैंडलाइन पर भी फोन मिलाया गया लेकिन उन्होंने नहीं उठाया। इसके बाद इसकी सूचना रामपुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया तो उनका शव फंदे से लटका मिला।

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है। अनुज कश्यप सहरसा जिले के बनगांव के निवासी थे। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों का इंतजार कर रही है। बताया जा रहा है कि दो साल पहले ही अनुज की शादी हुई थी, लेकिन वे गया जी में अकेले रहते थे। थाना प्रभारी ने कहा है कि मामले की छानबीन की जा रही है। एफएसएल की टीम को घटना स्थल पर भेजा गया है। परिजनों और साथी अफसरों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस प्रथम दृष्टया इस मामले को आत्महत्या बता रही है। हालांकि आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

Point of View

यह घटना हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि हमारे समाज में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। यह एक गहन मुद्दा है और हमें इसे गंभीरता से लेना चाहिए।
NationPress
08/08/2025

Frequently Asked Questions

गया जी में दारोगा अनुज कश्यप का शव कब मिला?
गया जी में दारोगा अनुज कश्यप का शव 8 अगस्त को उनके आवास में मिला।
अनुज कश्यप किस बैच के दारोगा थे?
अनुज कश्यप 2019 बैच के दारोगा थे।
पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है?
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।