क्या लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस की गलती का जिक्र किया?

Click to start listening
क्या लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस की गलती का जिक्र किया?

सारांश

गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कांग्रेस की गलती का जिक्र करते हुए पहलगाम हमले के संदर्भ में सबूत पेश किए। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और महादेव की जानकारी साझा की। क्या यह कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है?

Key Takeaways

  • अमित शाह ने कांग्रेस के ब्लंडर का जिक्र किया।
  • ऑपरेशन महादेव में तीन आतंकी मारे गए।
  • कांग्रेस पर सुरक्षा मुद्दों को लेकर सवाल उठाए गए।
  • सिंधु जल संधि को लेकर प्रतिक्रिया दी गई।

नई दिल्ली, 29 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा के दौरान कांग्रेस को उसकी गलती याद दिलाई। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदारों को उनके अंजाम तक पहुंचाने की प्रक्रिया का जिक्र किया। सुलेमान, अफगान और जिब्रान का नाम लेकर ऑपरेशन महादेव के जरिए उनके खात्मे की जानकारी दी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के उस सवाल का भी उत्तर दिया जिसमें उन्होंने केंद्र से पहलगाम हमले के सबूत मांगे थे।

कांग्रेस को उसकी गलती याद दिलाते हुए शाह ने कहा, "22 अप्रैल को पहलगाम हमला हुआ। 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए। मैं रात में ही श्रीनगर निकल गया। पीएम मोदी ने 23 अप्रैल को सीसीएस की मीटिंग की। कांग्रेस का ब्लंडर था सिंधु जल संधि। हमने इसे सस्पेंड किया। पाक नागरिकों के वीजा सस्पेंड कर उन्हें भेजने का काम किया। सीसीएस ने संकल्प लिया कि जहां आतंकी छिपे हैं, सुरक्षा बल उन्हें उचित जवाब देगी।"

इससे पहले शाह ने ऑपरेशन महादेव को लेकर भी बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा, "कल (28 जुलाई) को ऑपरेशन महादेव में सुलेमान, फैजल अफगान और जिब्रान तीन आतंकी एक संयुक्त अभियान में मारे गए। सुलेमान लश्कर का कमांडर था। इसके ढेरों सबूत हैं। अफगान और जिब्रान ए श्रेणी के आतंकी थे। ये तीनों पहलगाम हमले के आतंकी थे और तीनों मारे गए।"

वहीं, पी चिदंबरम की डिमांड पर गृह मंत्री शाह ने कहा, "आतंकी कहां से आए, कहां गए, ये जिम्मेदारी किसकी है? ये हमारी ही जिम्मेदारी है। जब आपकी सरकार थी, तब किसकी जिम्मेदारी थी? चिदंबरम ने सवाल उठाया कि आतंकी पाकिस्तान से आए, इसका सबूत कहां है?"

शाह ने कहा, "चिदंबरम जी को कहना चाहता हूं कि हमारे पास सबूत है कि तीनों पाकिस्तानी थे। दो के तो पाकिस्तान के वोटर होने की बात मौजूद है। इनके पास जो चॉकलेट मिलीं, वो भी पाकिस्तान मेड हैं।"

उन्होंने कहा कि इस देश का पूर्व गृह मंत्री देश के सामने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहा है। वे पाकिस्तानी नहीं थे, ये कहकर चिदंबरम कह रहे हैं कि जब वे पाकिस्तान के नहीं थे तो उन पर हमला क्यों किया। पाकिस्तान को बचाने का षड्यंत्र देश के 130 करोड़ लोग जान गए हैं।

Point of View

बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा की गंभीरता को भी दर्शाता है। देशवासियों को यह समझना चाहिए कि राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर एकजुटता की आवश्यकता है।
NationPress
29/07/2025

Frequently Asked Questions

क्या शाह ने कांग्रेस के ब्लंडर का उल्लेख किया?
जी हां, शाह ने सिंधु जल संधि को कांग्रेस का ब्लंडर बताया।
ऑपरेशन महादेव में कौन मारे गए?
ऑपरेशन महादेव में सुलेमान, फैजल अफगान और जिब्रान तीन आतंकी मारे गए।