भारत बनाम श्रीलंका: 17 वर्ष की आयु में डेब्यू करने वाली गुणालन कमलिनी कौन हैं?
सारांश
Key Takeaways
- गुणालन कमलिनी का डेब्यू 17 वर्ष की आयु में हुआ।
- उन्होंने अपने पहले मैच में 12 रन बनाए।
- कमलिनी मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं।
- उन्होंने अंडर-19 में 311 रन बनाए।
- वह डब्ल्यूपीएल की सबसे युवा करोड़पति बनीं।
तिरुवनंतपुरम, 30 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। केवल 17 साल और 163 दिन की उम्र में गुणालन कमलिनी को श्रीलंका के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में डेब्यू करने का अवसर मिला, जिसमें वह सलामी बल्लेबाज के रूप में आईं। उन्होंने 12 गेंदों में 12 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके शामिल थे।
20 जुलाई 2008 को जन्मीं तमिलनाडु की यह खिलाड़ी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकती हैं। अंडर 19 वर्ल्ड कप और घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली गुणालन कमलिनी ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के माध्यम से अपनी विशेष पहचान बनाई, जहां उन्हें मुंबई इंडियंस ने 1.6 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। इसके साथ ही, कमलिनी डब्ल्यूपीएल इतिहास की सबसे युवा करोड़पति बन गईं।
अंडर-19 घरेलू टूर्नामेंट में कमलिनी ने 8 मैचों में 311 रन बनाए थे। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें भारतीय अंडर 19 टीम में स्थान दिलाया।
आईसीसी अंडर 19 विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में कमलिनी ने 7 मुकाबले खेलते हुए 35.75 की औसत से 143 रन बनाए। वह सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर रहीं। भारत ने इस खिताब को अपने नाम किया था।
टॉप ऑर्डर पर आक्रामक बल्लेबाजी करने वाली गुणालन कमलिनी लेग-स्पिन गेंदबाजी भी कर सकती हैं, लेकिन वह अपनी विकेटकीपिंग कौशल पर अधिक ध्यान देती हैं।
कमलिनी ने वर्ष 2025 में डब्ल्यूपीएल करियर की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने 9 मुकाबलों में 10.6632 रन बनाए।
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रहे इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया है। भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। स्मृति मंधाना और रेणुका सिंह को आराम दिया गया है। उनके स्थान पर स्नेह राणा और जी कमलिनी को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। वहीं, श्रीलंकाई टीम ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। मेहमान टीम ने माल्शा शेहानी और काव्या काविंदी के स्थान पर इनोका रणवीरा और माल्की मादरा को मौका दिया है।
भारत पांच मुकाबलों की श्रृंखला में 4-0 से आगे है। टीम इंडिया की कोशिश श्रृंखला के अंतिम मुकाबले को जीतकर 5-0 से क्लीन स्वीप करने की होगी, जबकि श्रीलंकाई टीम इस मुकाबले को जीतकर अपना सम्मान बचाने की कोशिश करेगी।