क्या हरियाणा में 'यूथ मैराथन' का आयोजन सीएम सैनी ने किया?

सारांश
Key Takeaways
- हरियाणा में 'यूथ मैराथन' का आयोजन हुआ।
- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसको हरी झंडी दिखाई।
- इस कार्यक्रम के तहत 16,50,000 लोग शामिल हुए।
- यह नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास है।
- यह पहल स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में एक कदम है।
सिरसा, 24 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली में रविवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में 'यूथ मैराथन' का आयोजन किया गया। सीएम सैनी ने इस मैराथन को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया।
यह युवा मैराथन 'हरियाणा उदय कार्यक्रम' के अंतर्गत आयोजित की गई, जिसके तहत राज्य भर में 2,482 कार्यक्रम आयोजित किए गए और इनमें लगभग 16,50,000 लोग शामिल हुए। यह पहल नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से की गई। सीएम सैनी ने इस अवसर पर कहा कि सरकार युवाओं को नशे के अंधकार से बाहर निकालकर खेलों की दिशा में ले जाने का कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने यूथ मैराथन में भाग लेने वालों का धन्यवाद करते हुए इसे नए हरियाणा के निर्माण की शुरुआत बताया। उन्होंने कहा, "आज की सुबह कोई साधारण सुबह नहीं है, बल्कि यह एक नए हरियाणा के निर्माण का प्रारंभ है। यह सुबह उस संकल्प की साक्षी है जो हमारे युवाओं को नशे के अंधकार से निकालकर खेलों के प्रकाश की ओर ले जाने का कार्य कर रही है।"
उन्होंने आगे कहा, "हमारे अधिकारियों ने इस युवा मैराथन का आयोजन 'हरियाणा उदय' कार्यक्रम के तहत किया है। इस अभियान के तहत हमने अब तक पूरे राज्य में 2,482 कार्यक्रम आयोजित किए हैं, और मुझे गर्व है कि हरियाणा में इन कार्यक्रमों में करीब 16,50,000 लोग शामिल हो चुके हैं।"
सीएम सैनी ने यह भी कहा, "मुझे गर्व है कि 'हरियाणा उदय' हरियाणा का अब तक का सबसे बड़ा आउटरीच कार्यक्रम बन गया है। सभी जानते हैं कि एक स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ समाज का निर्माण करता है। यदि समाज स्वस्थ होगा, तो देश और प्रदेश विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेंगे।"