क्या यूपी के हाथरस में तेज रफ्तार ने तीन लोगों की जान ले ली?
सारांश
Key Takeaways
- हाथरस में तेज रफ्तार का खतरनाक प्रभाव।
- 3 लोगों की मौत और एक दर्जन से अधिक घायल।
- प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
- सड़क सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर।
- हादसे की गंभीरता पर विचार।
हाथरस, 6 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। यूपी के हाथरस जिले में फिर से तेज रफ्तार का कहर सामने आया है। बीती शाम अलीगढ़-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम समामई के पास एक रोडवेज बस और दूध से भरे टैंकर के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई।
यह टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मौके पर जिलाधिकारी हाथरस और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा सहित प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों की निगरानी की।
प्रशासन ने मौके पर जेसीबी और क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया ताकि यातायात को बहाल किया जा सके।
जिलाधिकारी हाथरस और पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक दर्जन से अधिक घायल हैं।