क्या मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जामनगर में सौराष्ट्र के सबसे लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन किया?
सारांश
Key Takeaways
- फ्लाईओवर का उद्घाटन २२४ नवंबर को हुआ।
- फ्लाईओवर की लंबाई ३,७५० मीटर है।
- इसकी लागत २२६ करोड़ रुपए है।
- ट्रैफिक जाम में कमी आएगी।
- शहर की कनेक्टिविटी में सुधार होगा।
जामनगर, २४ नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जामनगर में सौराष्ट्र के सबसे लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। इस फ्लाईओवर का निर्माण २२६ करोड़ रुपए से अधिक की लागत से हुआ है।
चार लेन का यह एलिवेटेड कॉरिडोर मशहूर सुभाष ब्रिज से सात रास्ता सर्कल तक ३,७५० मीटर तक फैला है। इससे इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़ा बढ़ावा मिलेगा और शहर के खास जंक्शनों पर लंबे समय से लग रहे ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।
कनेक्टिविटी को आसान बनाने के लिए बनाया गया यह फ्लाईओवर द्वारका, रिलायंस, नायरा, जीएसएफसी और राजकोट रोड की ओर आने-जाने में काफी आसानी करेगा।
नागनाथ जंक्शन, ग्रेन मार्केट, बेदी गेट और तीन दरवाजे के आस-पास के इलाकों में अभी ट्रैफिक जाम है, इसलिए नए रूट, सुभाष ब्रिज से सात रास्ता सर्कल से लाल बांग्ला सर्कल से आने-जाने वालों को आसान और तेज यात्रा का अनुभव मिलने की उम्मीद है।
अधिकारियों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट से ट्रैफिक जाम कम होगा, फ्यूल की खपत कम होगी और रोजाना आने-जाने वाले हजारों लोगों का समय बचेगा। यह प्रोजेक्ट पुल के नीचे बनी बड़ी पब्लिक सुविधाओं के लिए भी खास है।
उद्घाटन समारोह में इंचार्ज मंत्री अर्जुन मोढवाडिया, शिक्षा राज्य मंत्री रीवाबा जडेजा, एमपी पूनम माडम, मेयर विनोद खिमसूरिया, जिला और नगर निगम के अधिकारी, विधायक और दूसरे बड़े लोग शामिल हुए।
नए खुले फ्लाईओवर से जामनगर की शहरी मोबिलिटी में एक बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है, जिससे रहने में आसानी होगी और शहर के विकास की राह मजबूत होगी। हाल के सालों में जामनगर की कनेक्टिविटी में काफी बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि इसके रोड, रेल और इंडस्ट्रियल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क में बड़े अपग्रेड हुए हैं।
शहर अब राजकोट, द्वारका, रिलायंस और नयारा रिफाइनरी जोन, जीएसएफसी और बड़े नेशनल हाईवे जैसी खास जगहों से आसानी से जुड़ गया है। बेहतर अंडर-ब्रिज सुविधाओं, बढ़ी हुई पार्किंग और बेहतर पहुंच रास्तों ने शहर के अंदर आने-जाने को मजबूत किया है, जबकि रेल के चल रहे अपग्रेड और खास बंदरगाहों से नजदीकी जामनगर को इंडस्ट्री, व्यापार और यात्रा के लिए एक उभरते हुए रीजनल हब के तौर पर पहचान दिलाती है।