क्या जमशेदपुर से लूटा गया डेढ़ करोड़ का सोना 18 घंटे में बरामद हो गया?

सारांश
Key Takeaways
- जमशेदपुर में डेढ़ करोड़ का सोना लूट का मामला
- 18 घंटे में सोना बरामद
- दो आरोपियों की गिरफ्तारी
- तीसरे आरोपी की खोज जारी
- पुलिस की तत्परता से अपराधियों को पकड़ा गया
जमशेदपुर, 1 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले के चाकुलिया स्थित पुराना बाजार में एक स्वर्ण कारोबारी से लूटा गया डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का सोना बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। एक तीसरे लुटेरे की तलाश में पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के निवासी अरुण नंदी उर्फ खोकन नंदी बिरसा चौक के पास 'प्राप्ति ज्वेलर्स' नामक दुकान चलाते हैं। हर शाम को दुकान बंद करने के बाद वह कीमती आभूषण और सामान घर ले जाते हैं। सोमवार की शाम 8.15 बजे, दुकान बंद करने के बाद, जब वह मिस्त्रीपाड़ा स्थित अपने घर के दरवाजे पर पहुंचे, तो बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। उन्होंने अरुण नंदी की गर्दन पर चाकू रखकर और पिस्तौल दिखाकर उनका बैग लूट लिया।
बैग में करीब डेढ़ किलोग्राम सोने के आभूषण और 50 हजार रुपये नकद थे। लूट के बाद, अरुण ने शोर मचाया, जिससे लोग भी दौड़े, लेकिन बदमाशों ने पिस्तौल दिखाते हुए भागने में सफल रहे। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। अपराधी पश्चिम बंगाल की ओर भाग गए थे।
चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर तुरंत पश्चिम बंगाल पुलिस को सूचित किया। कुछ घंटों बाद, जामबनी थाना पुलिस के सहयोग से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में औरंगाबाद (बिहार) का मो. रफीक और जमशेदपुर का निरंजन गौड़ शामिल हैं। इनसे पूछताछ चल रही है।