क्या केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी और सीएम रेखा गुप्ता ने ‘कैंपस टू मार्केट’ स्टार्टअप युवा फेस्टिवल 2026 का उद्घाटन किया?

Click to start listening
क्या केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी और सीएम रेखा गुप्ता ने ‘कैंपस टू मार्केट’ स्टार्टअप युवा फेस्टिवल 2026 का उद्घाटन किया?

सारांश

केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी और सीएम रेखा गुप्ता ने ‘कैंपस टू मार्केट - दिल्ली स्टार्टअप युवा फेस्टिवल 2026’ का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम युवा उद्यमियों को अपने आइडियाज को व्यावसायिक रूप में बदलने के लिए महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है।

Key Takeaways

  • युवाओं को उद्यमिता का अवसर
  • व्यावसायिक रूप में विचारों का विकास
  • स्टार्टअप्स के लिए महत्वपूर्ण मंच
  • सरकार का सहयोग और मार्गदर्शन
  • शिक्षा में कौशल विकास पर जोर

नई दिल्ली, 14 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री जयंत चौधरी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को डॉ. आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में ‘कैंपस टू मार्केट - दिल्ली स्टार्टअप युवा फेस्टिवल 2026’ का उद्घाटन किया।

यह कार्यक्रम दिल्ली सरकार के प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री और मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों से आए युवा इनोवेटर्स, शिक्षकों, निवेशकों और स्टार्टअप संस्थापकों से संवाद किया और छात्र-नेतृत्व वाले इनोवेशन की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

उन्होंने स्टार्टअप प्रदर्शनी में प्रस्तुत विभिन्न इनोवेशन, प्रोटोटाइप और बिजनेस मॉडलों को देखा और युवा उद्यमियों की रचनात्मकता, समस्या-समाधान क्षमता और तकनीकी दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने कई छात्र टीमों से उनके स्टार्टअप आइडिया, मार्केट स्ट्रेटेजी और सामाजिक प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की।

केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि भारत एक युवा देश है और हमारे पास युवाओं की बड़ी ताकत है। इसी वजह से हमारे काम करने की क्षमता बहुत अधिक है। लेकिन इस युवा शक्ति का सही फायदा तभी मिलेगा, जब हम युवाओं को आगे बढ़ने के मौके दें, उनकी प्रतिभा पहचानें और उनके कौशल को निखारें।

उन्होंने कहा कि पहले हमारी शिक्षा व्यवस्था ऐसी थी कि जो बच्चे पढ़ाई के पारंपरिक ढांचे में फिट नहीं बैठते थे, उनके लिए स्कूल और कॉलेज के रास्ते लगभग बंद हो जाते थे। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए इस सोच को बदला जा रहा है। आज जरूरत इस बात की है कि हम सिर्फ डिग्री पर नहीं, बल्कि बच्चों की काबिलियत पर ध्यान दें।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आज का युवा केवल ‘जॉब सीकर’ नहीं, बल्कि ‘जॉब क्रिएटर’ बन रहा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के छात्र स्टार्टअप्स में असाधारण रचनात्मकता और इनोवेशन की क्षमता दिखाई दे रही है।

दिल्ली सरकार भी इसी दिशा में शिक्षा, कौशल और उद्यमिता को जोड़कर राजधानी को ‘स्टार्टअप कैपिटल ऑफ इंडिया’ बनाने की ओर तेजी से काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील की कि देश के लिए समाधान रचने की भावना अपनाएं, ताकि दिल्ली और भारत वैश्विक स्तर पर इनोवेशन का नेतृत्व कर सकें।

‘स्टार्टअप युवा फेस्टिवल 2026’ दिल्ली सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है, जिसका लक्ष्य दिल्ली को ‘स्टार्टअप कैपिटल ऑफ इंडिया’ के रूप में स्थापित करना है। यह कार्यक्रम छात्र-नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स को कैंपस से बाजार तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

‘कैंपस टू मार्केट’ पहल के तहत छात्रों को निवेशकों, मेंटर्स और उद्योग विशेषज्ञों के सामने अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिला। 700 से अधिक आवेदनों में से 60 से ज्यादा स्टार्टअप्स ने स्टार्टअप एक्सपो में भाग लिया, जिनमें से शीर्ष 20 को लाइव पिचिंग का अवसर मिला।

Point of View

बल्कि यह दर्शाता है कि कैसे सरकार युवाओं को उनके विचारों को वास्तविकता में बदलने के लिए प्रेरित कर रही है। यह पहल देश के विकास में युवाओं की भूमिका को और भी महत्वपूर्ण बनाती है।
NationPress
14/01/2026

Frequently Asked Questions

‘कैंपस टू मार्केट’ स्टार्टअप युवा फेस्टिवल का उद्देश्य क्या है?
इसका उद्देश्य छात्रों के विकसित इनोवेशन को व्यावसायिक और टिकाऊ उद्यमों में बदलना है।
इस कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल हुए?
केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी, सीएम रेखा गुप्ता और विभिन्न विश्वविद्यालयों के युवा इनोवेटर्स शामिल हुए।
इस फेस्टिवल में कितने स्टार्टअप्स ने भाग लिया?
700 से अधिक आवेदनों में से 60 से ज्यादा स्टार्टअप्स ने स्टार्टअप एक्सपो में भाग लिया।
Nation Press